Haryana e-Karma Yojana 2024: रोजगार हेतु मिलेगी free training की सुविधा, यहां जाने पूरी जानकारी

Haryana e-Karma Yojana : हरियाणा ई कर्मा योजना को हरियाणा सरकार की तरफ से लागू किया गया है। यह योजना में बेरोजगार को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए Free में Training की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी की संख्या को कम किया जा सकेगा और ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लाभ मिलेगा। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने के साथ छात्रों को free training देने की सुविधा प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।

What is Haryana e-Karma Yojana?

हरियाणा ई कर्मा योजना में College में पढ़ने वाले विधार्थी और जो पढाई करने के साथ ही वह 4-6 महीनों का यह Courses करे सकते है | फिर वह किसी भी क्षेत्र से हो |

छात्रों को Training प्रदान करने के लिए College में उत्कृष्ट केंद्र की भी स्थापना की जाएगी। इस योजना के तहत छात्र की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद छात्रों को ट्रेनिंग का certificate भी प्रदान किया जाता है। हरियाणा ई कर्मा योजना में Application करने के लिए आपको Online माध्यम से आवेदन करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा ई कर्मा पोर्टल पर Application कोर्सेज का भी चयन करने की सुविधा प्रदान की गई है। यदि आपको इस योजना का लाभ उठाना है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Haryana e-Karma Yojana Overview

योजना का नामहरियाणा ई कर्मा योजना
शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा
संबंधित विभागउच्च शिक्षा विभाग
लाभार्थीहरियाणा राज्य के सभी छात्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटofficial website

Manoj Dey Net-Worth and His Life

CBSE Board Marksheet Download 2024

MSME Loan Yojana 2024: बिजनेस के लिए 1 करोड़ रुपए तक का लोन

Post Office KVP Yojana में 5 लाख के मिलते है 10 लाख रूपये, जाने पैसा कितने दिनों में होगा डबल

Haryana e-Karma Yojana के लाभ

  • हरियाणा ई कर्मा योजना के तहत छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के हेतु बिना fees ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। 
  • कॉलेज के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कमाने का भी मोका मिलेगा। 
  • हरियाणा राज्य में बेरोजगारी की संख्या घटेगा। 
  • इस योजना के तहत ट्रेनिंग के पश्चात certificate भी दिया जाएगा। 
  • इस योजना के तहत छात्र अपनी रुचि के अनुसार Training प्राप्त कर सकता है। 
  • राज्य में लगभग 3000 छात्रों को इस योजना के माध्यम से Training प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के तहत 4 से 6 महीने की Training करवाई जाती है।

Haryana e-Karma Yojana के लिए जरुरी Eligibility

  • हरियाणा ई कर्मा योजना का लाभ Haryana State के मूल निवासी छात्रों को ही दिया जाएगा। 
  • इस योजना के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के छात्र उठा सकते हैं। 
  • इस योजना का लाभ College में पढ़ने वाले छात्र या College ड्रॉप आउट छात्र भी उठा सकते हैं।

दस्तावेज

  • आवेदन का आधार कार्ड 
  • पहचान त्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर

आवेदन कैसे करें? 

हरियाणा ई कर्मा योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप follow करके आवेदन किया जा सकता है –

  • हरियाणा ई कर्मा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी official website पर जाएं। 
  • वेबसाइट के Home page पर ज्वॉइन इकामा के Option पर Click करें। 
  • इसके बाद एक Registration Form आएगा जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना है। 
  • इसके बाद, सभी documents को upload कर दे। 
  • इसके बाद Form से जुड़ी सभी नियम व शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़कर के आई एग्री के Option पर Click करें। 
  • इसके बाद submit के Option पर Click करें। 

इस प्रकार आप भी हरियाणा ई कर्मा योजना योजना के तहत Online माध्यम से Application कर सकते हैं।

Home Page
X
Optimized by Optimole