CBSE Board Marksheet Download 2024

13 मई 2024 को CBSE Board परीक्षा का result जारी कर दिया गया था। तो ऐसे में यदि आप भी कस बोर्ड के कक्षा 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और आपने भी CBSE Board के Board एग्जाम दिए हैं और अब आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़े क्योंकि हम इस आर्टिकल में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट download करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे।

CBSE Board Marksheet

यदि आपने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है और आप अपनी Marksheet Download 2024 करना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपनी Marksheet CBSE Board की आधिकारिक website पर जाकर के बिल्कुल free में download कर सकते हैं। कोई भी विद्यार्थी इसकी आधिकारिक website पर जाकर के अपना रोल नंबर दर्ज करके अपनी marksheet download कर सकता है।

जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे की परीक्षा के परिणाम के बाद सभी विद्यार्थी अगली कक्षा या किसी कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो उन्हें अपनी मार्कशीट दिखाने की आवश्यकता होती है जिसे आप CBSE Board की official website या DigiLocker एप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको CBSE Board की marksheet इसकी official website और DigiLocker दोनों ही माध्यम से download करना बताएंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Name of the BoardCBSE Board
Result date13 मई 2024
marksheet downloadOnline
official websiteClick Here

CBSE Board Marksheet कहाँ से मिलेगी

वैसे तो आपके स्कूल के माध्यम से ही आपकी मार्कशीट 1 से 2 महीने के भीतर ही प्रदान की जाएगी। लेकिन यदि आप कहीं पर Admission लेने जाते हैं तो आपको मार्कशीट की आवश्यकता होती है तो इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी Marksheet Download कर सकते हैं और जहां पर एडमिशन ले रहे हैं वहां पर दिखा करके एडमिशन ले सकते हैं। बाकी ओरिजिनल मार्कशीट तो आपको आपके स्कूल के माध्यम से ही प्रदान की जाएगी।

CBSE Board Marksheet Download करने की पूरी प्रक्रिया?

CBSE Board की Marksheet किसकी आधिकारिक Website से download करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपनी Marksheet download कर सकते हैं –

CBSE Board की Marksheet download करने के लिए सबसे पहले आपको CBSE Board की official website पर जाना है।
इसके बाद home page पर cbse board result 10th या 12th के Link पर Click करना है।
इसके बाद आप अपना Roll Number दर्ज करें।
इसके बाद दिया गया Captcha code भरे।
बाद में submit के Option पर Click करें।
इसके बाद आपके सामने आपकी marksheet open होकर आ जाएगी, जिसे आप download भी कर सकते हैं।

Read Also… Post Office KVP Yojana में 5 लाख के मिलते है 10 लाख रूपये, जाने पैसा कितने दिनों में होगा डबल

Read Also… JK Bank Recruitment 2024 – Apprentice Post – 276 Vacancies

Read Also… RPF Recruitment 2024: Edit Application Form, Notification for 4660 Post

X
Optimized by Optimole