IIT JEE MAIN क्या है ? | एग्जाम कैसे होता है ? Complete Detail in Hindi

JEE MAIN में तीन पेपर होंते है . पेपर 1 उन विद्यार्थियो के लिए होगा जो B.Tech कोर्स करने की योजना बना रहे है , जबकि पेपर 2A  B.ARCH प्रोग्राम और पेपर 2B बी प्लानिंग कोर्स के लिए होता है . NTA ( NATIONAL TESTING AGENCY ) ने आगामी 2021 परीक्षा के लिय न्य परीक्षा पैटर्न जारी किया है . इस वर्ष फरवरी सत्र के लिए पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया दिसम्बर में शुरू हुई थी . इस वर्ष  JEE MAIN ( पेपर 1 ) चार सत्रों अर्थात फरवरी , मार्च , अप्रैल और मई सत्रों में आयोजीत किया जाना था. ( NOTE :  फरवरी और मार्च सत्र की परीक्षा हो गयी है परन्तु अप्रैल और मई सत्र की परीक्षा अभी नही हुई है )

भौतिक विज्ञान और गणित के साथ कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थी JEE MAIN 2021 की परीक्षा के लिए पात्र है . 2019 – 20 पास आउट विद्यार्थी भी इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र है . हालाँकि , परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को JEE MAIN ELIGIBILITY मानदंडो /शर्तो को पूरा करना चाहिए . ऐसा न करने पर आवेदन ख़ारिज कर दिया जाएगा.

JEE MAIN में परीक्षा का कठिनाई स्तर माध्यम से कठिन के बीच होता है . यदि हम पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखे और उन्हें विषय वार अलग अलग देखे तो रसायन विज्ञान आमतौर पर सबसे आसन होता है जबकि भौतिक विज्ञान मध्यम स्तर का होता है . गणित सबसे कठिन माना जा सकता है . JEE ADVANCE की तुलना में JEE MAIN में ज्यादातर प्रश्न सीधे NCERT आधारित होते है . हालाँकि कुछ कठिन प्रश्न भी होते है और उन्हें प्रत्येक उम्मीदवार की अवधारणाओं की समझ के साथ साथ उनके विश्लेषणात्मक कौशल / बुद्धि का परीक्षण करने केलिए डिज़ाइन /तैयार किया जाता है . NTA ( NATIONAL TESTING AGENCY ) ने विद्यार्थियों को JEE MAIN परीक्षा से परिचित करने के लिए कई अभ्यास केंद्र बनाये है .

 

COVID-19 महामारी में NTA द्वारा दिए गये निर्देश :

  • NTA वेबसाइट से एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करना है ( COVID-19) आ४ साइज़ के पेपर पर , प्रिंटिंग बिल्कुल साथ होनी चाहिए
  • एक बोल पॉइंट पेन
  • एक फोटो जो एडमिट कार्ड पर चिपका हो
  • पर्सनल हैण्ड SANITISER
  • ट्रांसपेरेंट वाटर बोतल

JEE MAIN क्या है ? आपको इसे क्यों देना चाहिए ?

JEE MAIN एक परीक्षा / टेस्ट है जो भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाती है . सरकार द्वारा वित्त पोषित एवं निजी स्वामित वाले कुछ बेहतरीन इंजीनियरिंग और टेक्निकल इंस्टिट्यूटसं में प्रवेश का मौका देता है .  यह परीक्षा स्नातक स्तर के लिए कराई जाती है . परीक्षा को देने के प्रमुख कारण इस प्रकार है –

  • यह इंजीनियरिंग के उमीदवारों के लिए कुछ प्रमुख तकनिकी संस्थानों में सीट पाने का एकमात्र मंच है .
  • JEE MAIN और JEE ADVANCE के द्वारा देश भर के सबसे बढ़िया IIT और अन्य कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए यह पहला कदम है .

JEE MAIN एग्जाम फॉर्म कैसे भरे ? ( How to Fill JEE Main Application Form? )

JEE MAIN ADVANCE 1

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाये और ऑनलाइन फॉर्म के लिय पंजीकरण करे . आवेदन संख्या को नोट कर ले क्योंकि इसकी आवश्यकता पासवर्ड जेनेरेट करते समय जरूरत पड़ेगी .
  • आवेदन सख्या एवं पासवर्ड द्वारा एग्जाम portalपर लॉग इन करे .
  • फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरे
  • अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करे
  • जेई MAIN परीक्षा  के लिए फीस भरे ( ऑनलाइन या ऑफलाइन )
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करे और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख ले .

NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) फॉर्म में जरुरी बदलाब / CORRECTION के लिए one TIME करेक्शन की सुविधा भी देती है .सुधार / करेक्शन के लिए अतरिक्त फीस जमा करनी पड़ती है .

NOTE: आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार के सुधार की अनुमति नही दी जायेगी . इसके अलावा उमीदवारों को यह भी जानना होगा की डाक या फैक्स या ईमेल या हाथ से भरे फॉर्म भेजने पर कोई बदलाव स्वीकार नही किया जाएगा .

Class 11th NCERT Solution PDF Free Download

 

Important Chapters for JEE Main :

Mathematics ( गणित )
Vectors Conic Sections
3D Geometry Quzdratic Equation
Sequience and Seies Biolomial Theorem
Determinant and Matrix Differentiability
Circles Limits and Continuty
Definite Integral Aplication of Derivatives
Straight Lines Complex Numbers
Probability Area Under the Curve
Functions Set

 

Physics ( भौतिक विज्ञान  )
Ray Optics Kinematics
Semiconductors Rotation
Thermodynamics Current Electricity
Gravitation Electrostatics
Magnetism Magnetics Effects of Current
Alternating Current Properties of Matter
Wave Optics Bohr’s Atomic Modal
Electomagnetic Induction Waves and Sound
Oscillations EM Waves

 

Chemistry  ( रसायन विज्ञान  )
Gaseous and Liquid State Atomic Structure
Chemical Kinetics Electrochemistry
Chemical Bonding Surface Chemistry
Co-ordination compound D Block Elements
Aromatics Compunds S- Block Elements
P- Block Elements Alkyl Halides
Esomerism Thermodynamics
Carboxylic Acids General Organic Chemistry
Nuclear Chemistry Aldehydes and ketones

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap