Corona Update 2022: देश में कुरूद की तीसरी लहर पीक पर है रोजाना ढाई लाख से ज्यादा नए मामले[Corona Update 2022] सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के 2,34,281 नहीं मामले सामने आए हैं और इन्हीं बीते 24 घंटों में 893 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई है। अगर इसकी तुलना शनिवार को आए आंकड़ों से करें तो उसके मुकाबले आज के मामले 0.5% कम है लेकिन मौत का आंकड़ा अधिक है।
यह भी पढ़ें— UP School College Closed 2022: एक बार फिर शिक्षण संस्थान हुए बंद सरकार ने जारी किया आदेश
इस वक्त सबसे ज्यादा कोरोना[Corona Update 2022] केरल में कहर बरपा रहा है वहां पिछले 24 घंटों में 50812 नए मामले देखने को मिले हैं इसके बाद कर्नाटक में 33334 नए मामले देखने को मिले हैं। वही महाराष्ट्र के हालात पर चर्चा करें तो फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 27971 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
अभी तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भारत में 494000 को पार कर गई है फिलहाल भारत का रिकवरी रेट 94.21 परसेंट हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों में 352784 मरीज ठीक भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें— MP Board Exams Big Update 2022: जल्दी देखें, वरना पड़ सकता है पछताना
यहां खुले स्कूल[Corona Update 2022]
कर्नाटक सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए शनिवार को बैठक बुलाई थी जिसके बाद हालातों पर चर्चा हुई और राज्य में लगे ज्यादातर प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया कर्नाटक सरकार 31 जनवरी से नाइट कर्फ्यू को खत्म कर देगी साथ ही रेस्त्रां बार भी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। बेंगलुरु में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल जो कोविड-19 लहर के कारण बंद कर दिए गए थे वह सोमवार से फिर खुल जाएंगे।
वहीं हरियाणा राजस्थान में 1 फरवरी से सभी स्कूल कॉलेज खुल जाएंगे। धीरे धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए सभी राज्य पाबंदियों में ढील कर रहे हैं।