Board Exams Preparation Tips 2022: बोर्ड परीक्षा में लाना चाहते हैं अच्छे अंक, तो करें यह काम, लापरवाही ना करें

Board Exams Preparation Tips 2022: नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कल से एमपी बोर्ड[MP Board] की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही है और जल्द ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी हालांकि अभी ऑफिशियल नोटिस आना बाकी है। देश में ज्यादातर राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं या तो शुरू होने वाली है या फिर चल रही है इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए एक बेहद ही अच्छा पोस्ट लेकर आए हैं जिस को फॉलो कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं भले ही आपने पूरे वर्ष पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया होगा।[Board Exams Preparation Tips 2022] जानने के लिए अंत तक बनी रहे

यदि आप किसी भी बोर्ड परीक्षा के विषय में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो उस विषय को रटे नहीं बल्कि उस विषय को अच्छे से समझे । विषय की गहराई तक जाने का कोशिश करें जिससे आपको उसे समझने में आसानी होगी। साथ ही आपको परीक्षा के दौरान या परीक्षा के टाइम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन कंप्यूटर गेम्स वगैरह सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखना है अपना पूरा फोकस अपने बोर्ड एग्जाम्स पर ही रखें।[Board Exams Preparation Tips 2022]

यह भी पढ़ेंमध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) :- मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना -आइए जानें जरूरी सूचना

यदि आप की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है या फिर कुछ दिनों में शुरू होने वाली है तो दिन में कम से कम आप 12 घंटे जरूर पढ़ें। 12 घंटे से यहां मतलब लगातार 12 घंटे नहीं है बल्कि एक या डेढ़ घंटा पढ़ बीच में थोड़ा रेस्ट ले फिर सब्जेक्ट चेंज कर दोबारा से स्टार्ट करें इससे आपको बोरियत भी महसूस नहीं होगी और पढ़ने में भी मन लगेगा।[Board Exams Preparation Tips 2022]

अगर आप की बोर्ड परीक्षाएं अभी शुरू होने वाली है तो यही समय है आपके लिए एक समय सारणी बना ले। एग्जाम से पहले बोर्ड द्वारा एक समय सारणी जारी होती है जिसमें बताया गया होता है कि किस विषय का एग्जाम किस डेट में होगा उसी के अनुसार आप भी एक अपना टाइम टेबल बना ले फिर उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें।[Board Exams Preparation Tips 2022]

हर दिन हर विषय का कम से कम एक चैप्टर जरूर पढ़ें। यदि कोई विषय आपको सरल लगता है तो आप उसको छोड़े नहीं बल्कि कम से कम 45 मिनट उस विषय को जरूर पढ़ें और कठिन लगने वाली विषय को 1 या उससे अधिक समय तक पढ़े।

पिछले वर्ष के पेपर हो सकते हैं खजाना[Board Exams Preparation Tips 2022]

20_11_2021-cbse_board_exams__22223303
Board Exams Preparation Tips 2022

कई बार बोर्ड परीक्षाओं में ऐसा देखा गया है कि इस लेख कुछ वर्षों के प्रश्न जरूर रिपीट होते हैं ऐसे में यदि आप पिछले एग्जाम्स पेपर को भी हल करने की कोशिश करेंगे तो आपके लिए यह किसी खजाने से कम नहीं हो सकता। ऐसा देखा गया है कि एक या दो क्वेश्चन निश्चित तौर पर ही रिपीट होता ही होता है। एक से दो प्रश्न से मतलब है कम से कम 8 अंक। यह 8 अंक आपकी परीक्षा कॉपी में आपको नीचे से ऊपर तक पहुंचा सकते हैं। साथ ही पिछले वर्ष के पेपर हल करने से आपका टाइम मैनेजमेंट भी अच्छा होगा और परीक्षा के पैटर्न और तरीके से आप वाकिफ भी रहेंगे जिससे आपको बोर्ड परीक्षाओं में आसानी रहेगी।[Board Exams Preparation Tips 2022]

मोबाइल सोशल मीडिया से बनाए दूरी[Board Exams Preparation Tips 2022]

download 1
Board Exams Preparation Tips 2022

बोर्ड परीक्षा मैं अच्छे अंक लाने है तो आपको मोबाइल से दूरी बनाकर रखनी होगी। बिल्कुल भी अपना ध्यान भंग न होने दे और जितना हो सके मोबाइल के बारे में कम से कम सोचे। बेहतर होगा आप अपना मोबाइल अपने परिजन को सौंप दें और बोले की वह आपको मोबाइल परीक्षा के उपरांत ही लौटाए। यदि आपको परीक्षा से जुड़ा कुछ भी इंटरनेट पर खोजना है तो आप अपने पास अपने से बड़े किसी परिजनों को बैठाए और जैसे ही आपकी खोज पूरी हो मोबाइल फिर से परिजनों को सौंप दें। अगर आप हर वक्त मोबाइल अपने पास रखेंगे तो आपका ध्यान निश्चित तौर पर भटकेगा।

भी पढ़ेंएनपीसीआईएल (NPCIL) :- एनपीसीआईएल (NPCIL) में निकली भर्ति – जानें पूरी जानकारी!

नोट्स जरूर बनाए[Board Exams Preparation Tips 2022]

1087621613 huge removebg preview
Board Exams Preparation Tips 2022

छात्र कठिन और आसान अध्याय को लगभग बराबर ही समय दें ऐसा देखा गया है कि छात्र जो आसान अध्ययन होता है उसको पहले पढ़ते हैं और कठिन को बाद के लिए छोड़ देते हैं आप ऐसा बिल्कुल ना करें। यदि पहले कठिन अध्ययन आता है तो उसे ही पढ़ें भले ही वह आपको इतना समझ ना आए। इससे क्या होगा कि यदि एग्जाम में उच्च अध्ययन से जुड़ा कोई प्रश्न आता है तो आप उससे जुड़ा कुछ ना कुछ जरूर सोच लेंगे आप उस उस क्वेश्चन को खाली नहीं छोड़ कर आएंगे।

बोर्ड परीक्षा देने से पहले आप का सिलेबस हर हाल में पूरा होना चाहिए बोर्ड परीक्षा के लिए नोट्स जरूर बनाएं क्योंकि नोट्स हमेशा आपकी मदद करेंगे जब भी आप पढ़ेंगे यह रिवीजन करें तो नोट्स जरूर ध्यान से बनाते रहे क्योंकि परीक्षा के अंतिम समय में यही नोट्स आपके सबसे ज्यादा काम आएंगे। रिवीजन के लिए नोट्स बनाने में लापरवाही बिल्कुल ना करें।[Board Exams Preparation Tips 2022]

बोनस टिप: यह है आपके लिए कि प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करें और दिन के अंत तक उस लक्ष्य को प्राप्त भी करें। उम्मीद है कि आप परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करेगे। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।[Board Exams Preparation Tips 2022]

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई अथवा कहीं आपको सुधार की गुंजाइश लगती है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट भी कर सकते हैं हम आपके लिए लगातार एमपी बोर्ड से जुड़ी ऐसी ही और जानकारियां लेकर आते रहेंगे।

आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी वेबसाइट तक पहुंचने में और अधिक आसानी होगी

टेक से संबंधित जानकारियों के लिए आप हमारी दूसरी वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं हम वहां पर भी आपके लिए ऐसी ही टेक से संबंधित जानकारियां प्रतिदिन लेकर उपस्थित होते हैं। https://mydigitalblog.in/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE…
HOME PAGECLICK HERE..

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap