असम राइफल्स (Assam rifles) में हवलदार (Havaldar), राइफलमैन (Rifle men) और वारंट ऑफिसर (warrant officer) के रिक्त पदों पर भर्ती

सभी उम्मीदवारों (all candidates) को बता दें कि असम राइफल्स (Assam rifle) में भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण और भारतीय थलसेना के प्रचालन नियंत्रण वाले असम राइफल्स ने आधार पर नियुक्ति योजना के अंतर्गत 154 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भर्ती की जाएगी।

READ mOREइंडियन ऑयल में सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती ,आवेदन इस तिथि को

Advertisements

• असम राइफल्स द्वारा 3 फरवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार हवलदार (havaldar), राइफलमैन (rifle men) और वारंट ऑफिसर (warrant officer) के रिक्त पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सभी उम्मीदवारों (all candidates) को बता देती सबसे ज्यादा रिक्त पद राइफलमैन जनरल ड्यूटी 94 (महिला एवं पुरुष) है। और इसके बाद दूसरे सबसे अधिक 37 रिक्तियां हवलदार (havaldar) ओआरएल, ORL (पुरुष) की हैं।

download 2
असम राइफल्स (Assam rifles) में हवलदार (Havaldar), राइफलमैन (Rifle men) और वारंट ऑफिसर (warrant officer) के रिक्त पदों पर भर्ती 4

• असम राइफल (Assam rifle) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिए जाने की जानकारी विज्ञापन में दी गई है।

Advertisements

• उम्मीदवार इस अप्लीकेशन फॉर्म को बहुत ध्यान से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विज्ञापन में दिए गए पते पर 12 मार्च 2022 तक जमा करा दें। उम्मीदवार वैकल्पिक तौर पर अप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को असम राइफल्स द्वारा जारी की गई ईमेल आइडी [email protected] पर निर्धारित अंतिम तिथि तक ईमेल भी कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार का फॉर्म सबमिट नहीं किया जाएगा अतः अंतिम तिथि से पहले ही अपना फॉर्म सबमिट कर दो।

Read More …. मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) पेपर (exam) से संबंधित जरूरी खबर :- परीक्षा सेंटर (exam centre) पर छात्रों में कोरोना (covid-19) लक्षण मिले तो क्या

Advertisements

• आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों (all candidates) को बता देगी असम राइफल्स (Assam rifle) में भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए सिर्फ उन्हीं असम राइफल्स (Assam rifle) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो कि किसी सैन्य कार्यवाई के दौरान मारे गये या सेवा के दौरान मृत्यु हो गयी/ चिकित्सकीय आधार पर सेवानिवृत किए गए/सेवा के दौरान गुमशुदा हो गए। साथ ही, इन उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंड (शैक्षणिक, आयु, शारीरिक मानक, आदि) को भी पूरा करना होगा। सभी उम्मीदवारों (all candidates) को बता देगी अधिक जानकारी के लिए असम राइफल (Assam rifle) की वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट करें।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!!

Advertisements
images
असम राइफल्स (Assam rifles) में हवलदार (Havaldar), राइफलमैन (Rifle men) और वारंट ऑफिसर (warrant officer) के रिक्त पदों पर भर्ती 5