उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा {U.P Board Exam} :- उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा {U.P Board Exam} की तैयारी के लिए दूर क्यों जाना जब पास हो आपके सफलता स्कूल

Untitled design 27

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद [UPMSP] बोर्ड एग्जाम [ Board Exam] से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर लिया सभी विद्यार्थियों को बता देगी। यूपी बोर्ड {U.P Board} द्वारा जल्दी परीक्षा तारीख को की अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। और अनुमान लगाया जा रहा है। कि परीक्षा (Exam) जल्द से जल्द कराई जाएगी।

school students 660 190520105521 270620111315

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद [UPMSP] कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का समय अब नजदीक आ रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा [U.P Board] की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। कि परीक्षा (Exam) के समय में 50-60 दिनों का समय बचा है। तथा सभी छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। और ज्यादा से ज्यादा अपनी पढ़ाई को समय देना चाहिए। सभी छात्रों को बता देगी अब छात्रों को किसी अन्य चीज को समय देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप की बोर्ड की परीक्षा (Board Exam) नजदीक आ रही है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बोर्ड की परीक्षा (Board Exam) को दें।

इसे भी पढ़े .….. UPTET:- परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़ ,नोएडा (NOIDA)से इटावा (ETAWAH) तक एग्जाम सेंटर पर हंगामा एंट्री नहीं मिलने पर

टॉपर को चुनौतियों का सामना न करना पड़े

आप सभी विद्यार्थियों को बता दें। कि हर वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड(U.P Board) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (Results) आने के बाद बहुत सी ऐसी कहानियां सामने आ जाती है। जिसमें विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने और बेहतर तैयारी के लिए बहुत सारे संघर्षों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसी कहानियां वर्ष 2020 की 12वीं की टॉपर रही इकरा की भी है। इकरा के पिता एक मजदूर है। मां घर का कामकाज करती है। तथा इकरा के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थीं। लेकिन दृढ़ इच्छा थी पढ़ाई करने की घर पर संसाधनों का अभाव फिर भी उसने 2020 की बारहवीं की परीक्षा में जिला टॉप कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इकरा पढ़ाई करने के लिए अपने घर से लगभग 5 मील पैदल चलकर स्कूल जाती थी इन सभी संघर्षों को देखते हुए सफलता डॉट कॉम ने कम फीस में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का बीड़ा उठाया ताकि भविष्य में फिर किसी टॉपर को ऐसी चुनौतियों का सामना न करना पड़े और इकरा ने एक बहुत बड़ी मिसाल कायम की है। घर की स्थिति खराब होने के कारण फिर भी जिले में आई।

आप भी बन सकते हैं टॉपर

जिस तरह इकरा ने दृढ़ निश्चय किया था। कि मुझे पूरे जिले में टॉप आना है। और खूब मेहनत की ओर इकरा ने यह सब कर दिखाया सभी विद्यार्थियों को बता देगी। उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत करनी चाहिए ताकि आप भी टॉपर बन सके।

इसे भी पढ़े ….इंडियन आर्मी (INDIAN ARMY) में 12वीं पास के लिए सेना के तकनीकी कोर में भर्ती का मौका, आवेदन शुरू

Scroll to Top