UPTET:- परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़ ,नोएडा (NOIDA)से इटावा (ETAWAH) तक एग्जाम सेंटर पर हंगामा एंट्री नहीं मिलने पर

एग्जाम सेंटर पर मौजूद उम्मीदवारों ने कहा कि नोएडा (NOIDA) में सेक्शन पार्टी डीपीएस परीक्षा केंद्र (DPS EXAM CENTRE) पर एंट्री नहीं दी गई। तथा एक कैंडिडेट ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज है। लेकिन फिर भी परीक्षा के लिए अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं इटावा एग्जाम सेंटर पर भी बहुत हंगामा हुआ है।

pic
UPTET:- परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़ ,नोएडा (NOIDA)से इटावा (ETAWAH) तक एग्जाम सेंटर पर हंगामा एंट्री नहीं मिलने पर 5

उत्तर प्रदेश (U.P) शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जा रही इसी बीच नोएडा (NOIDA)और इटावा (ETAWAH) में परीक्षा केंद्र के बाहर उम्मीदवारों का जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। उम्मीदवारों ने नोएडा (NOIDA) के एलिवेटेड रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर उम्मीदवारों को समझाने की कोशिश में लगी हुई है।

इसे भी पढ़े Constable Recruitment 2022: 2700 पर भर्ती, सैलरी 60 हजार के पार

2021 11largeimg 1512146299
UPTET:- परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़ ,नोएडा (NOIDA)से इटावा (ETAWAH) तक एग्जाम सेंटर पर हंगामा एंट्री नहीं मिलने पर 6

UPTET परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवारों का दावा है। कि उन्हें नोएडा (NOIDA) में सेक्शन 30 डी पी एस परीक्षा केंद्र (DPS EXAM CENTRE) में एंट्री नहीं दी गई है। आपको बता दें कि एक उम्मीदवार ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज होने की वजह से हमें फिर भी एंट्री नहीं दी जा रही है। एक उम्मीदवार ने बताया हमारे पास सभी दस्तावेज है लेकिन वे चाहते हैं। कि हम प्रिंसिपल के हस्ताक्षर पेश करें अगर संबंधित व्यक्ति इलाहाबाद (ALLAHABAD) में है। तो कैसे तक सर कराएंगे उम्मीदवार बहुत दूर-दूर से आए हैं। ऐसे में कैसे प्रिंसिपल (PRINCIPAL) के हस्ताक्षर कराए गए।

ii 1638083426
UPTET:- परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़ ,नोएडा (NOIDA)से इटावा (ETAWAH) तक एग्जाम सेंटर पर हंगामा एंट्री नहीं मिलने पर 7

इसे भी पढ़े … AIIMS Recruitment 2022: 2-लाख तक सैलरी, 15 फरवरी है लास्ट डेट

बहुत से उम्मीदवार दूर दूर से आए हैं ऐसे में वह किस तरह से अपने प्रिंसिपल (PRINCIPAL) के हस्ताक्षर करा कर लाएंगे।

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap