रेल कौशल विकास योजना (RKVY) :- रेल मंत्रालय (Railway mantralay) फ्री स्किल बेस्ड कोर्सेस की ट्रेनिंग -आइए जानें पूरी जानकारी!

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको रेल कौशल विकास योजना (RKVY) से संबंधित सभी जानकारी आपको देने वाले हैं। की आवेदन कब तक किए जाएंगे और अगर आप भी हैं। इससे संबंधित उम्मीदवार है। तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।

rail kaushal vikas yojana min
रेल कौशल विकास योजना (RKVY) :- रेल मंत्रालय (Railway mantralay) फ्री स्किल बेस्ड कोर्सेस की ट्रेनिंग -आइए जानें पूरी जानकारी! 5

रेल मंत्रालय (Railway mantralay) की रेल कौशल विकास योजना (RKVY) :-

रेल मंत्रालय की रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2022 से शुरू हो गई है। सभी उम्मीदवारों को बता देगी अब मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर कई कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, railkvy.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 है।

Read More…… भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) असिस्टेंट प्रीलिम्स प्रवेश पत्र (Admit Card) -आइए जाने पूर्ण जानकारी परीक्षा से संबंधित !

रेल मंत्रालय के इस योजना (RKVY) के अंतर्गत जिन कोर्सेस के लिए ती+91 90689 94145न सप्ताह (18 दिनों) की ट्रेनिंग दी जाती है, उनमें एसी मेकेनिक, कारपेंटर, सीएनएसएस (कम्यूनिकेशन नेटवर्क एण्ड सर्विलांस सिस्टम), कंप्यूटर बेसिक, कॉन्क्रीटिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंट्रूमेंटेशन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक (इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स), मशीनिस्ट, रेफ्रीजेरेशन एण्ड एसी, टेक्निशियन मेकेट्रॉनिक्स, ट्रैक लेईंग, वेल्डिंग, बार बेंडिंग एण्ड बेसिक्स ऑफ आइटी और अअएसएण्डटी शामिल हैं।

रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के लिए योग्यता :-

रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के लिए ऐसे सभी उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख (11 मार्च 2022) को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो।

download 17
रेल कौशल विकास योजना (RKVY) :- रेल मंत्रालय (Railway mantralay) फ्री स्किल बेस्ड कोर्सेस की ट्रेनिंग -आइए जानें पूरी जानकारी! 6

रेल कौशल विकास योजना (RKVY) चयन प्रक्रिया :-

रेल मंत्रालय के स्किल बेस्ड ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के मार्क्स के आधार पर तैयार की गई योग्यता सूची के अनुसार किया जाएगा। निर्धारित अवधि के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और प्रैक्टिल एग्जाम देना होगा, जिसमें क्रमश: 55 फीसदी और 60 फीसदी अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा।

ट्रेनिंग की जानकारी :-

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रेल मंत्रालय (RKVY) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कोई भी शुल्क जमा नहीं करना है। हालांकि, उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान रहने और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। साथ ही, प्रशिक्षण के लिए कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाएगा।

प्रिय साथियों आज हमने आपको रेल कौशल विकास योजना (RKVY) से संबंधित जानकारी दी हैं। अगर आप भी इसमें नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं। तो हम आपको इससे संबंधित जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी है। तथा अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें और टेलीग्राम पर लिंक नीचे दिया गया है।

Read More…… एनडीए [NDA] और सीडीएस [CDS] परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र – आइए जाने क्या है पूरी जानकारी

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HOME PAGECLICK HERE

प्रिय साथियों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!!!!

skillindianew 1519026062
रेल कौशल विकास योजना (RKVY) :- रेल मंत्रालय (Railway mantralay) फ्री स्किल बेस्ड कोर्सेस की ट्रेनिंग -आइए जानें पूरी जानकारी! 7