BHU Admissions Update 2022: 10 मार्च तक करना होगा फॉर्म जमा,21 मार्च से शुरू हो जायेगे क्लाससेस

BHU Admissions Update 2022: नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बीएचयू यूनिवर्सिटी और उससे संबंधित महाविद्यालयों के एडमिशन के बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दें ऑनलाइन फॉर्म 10 मार्च तक ही भरे जाने हैं। पूरी खबर जानने के लिए पोस्ट में अंत तक बने रहे….

BHU Facebook
BHU Admissions Update 2022

BHU Admissions Update 2022

बीएचयू में यूजी, पीजी मैं एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी छात्रों को अब ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से इनरोलमेंट एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश लेने वाले सभी नए छात्रों को 10 मार्च तक फॉर्म भर उसे ऑनलाइन जमा कराना होगा।BHU Admissions Update 2022

यह भी पढे–ई-श्रम कार्ड [E-SHRAM CARD] : अभी तक नही आई, ई-श्रम कार्ड [E-SHRAM CARD] की एक भी क़िस्त तो -आएये जानें जानकारी कैसे आयेगी

काउंसलिंग के खत्म होने के बाद दूसरे और तीसरे वर्ष की कक्षाएं तो शुरू हो गई है लेकिन अभी पहले वर्ष की परीक्षाएं शुरू होने बाकी है उसके लिए भी विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर दिया है कि 21 मार्च से प्रथम वर्ष की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय की ओर से नए छात्रों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है इसके लिए परीक्षा कार्यालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

ने छात्रों को पंजीय संख्या आवंटन के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट एप्लीकेशन फॉर्म जमा कराना होगा तथा ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने के बाद सभी जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ उसे संबंधित संकाय विभाग और महाविद्यालय में जमा कराना होगा।

यह भी पढे–MP Board Class 10th English Sample Paper 2022 download free: यहा से करे कक्षा 10 के लिए अंग्रेजी का सैम्पल पेपर डाउनलोड फ्री में

परीक्षा नियंता कार्यालय के संयुक्त कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है कि छात्र बीएचयू की वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाकर रेग्युलर एक्जामिनेशन पर क्लिक करना होगा। फिर एनटीए की ओर से दिए गए रोल नंबर का उपयोग कर इनरोलमेंट फार्म भरना है। इसके बाद उसका कनफर्मेशन हो जाने पर फार्म को ऑनलाइन ही जमा करना होगा। 

l be 1631193587
BHU Admissions Update 2022

आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी वेबसाइट तक पहुंचने में और अधिक आसानी होगी

टेक से संबंधित जानकारियों के लिए आप हमारी दूसरी वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं हम वहां पर भी आपके लिए ऐसी ही टेक से संबंधित जानकारियां प्रतिदिन लेकर उपस्थित होते हैं। https://mydigitalblog.in/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE…
HOME PAGECLICK HERE..

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap