घर बैठे आधार कार्ड (Aadhar card) में मोबाइल नंबर (mobile number) को कैसे बदले-आइए जानिए!

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपने आधार कार्ड (Aadhar card) में मोबाइल नंबर (mobile number) घर बैठे कैसे अपडेट करें अगर आपको अपने आधार कार्ड (Aadhar card) में मोबाइल नंबर अपडेट (mobile number update) करना है। तो किस तरीके से किया जाएगा आपको इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे। हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें आइए जानते हैं कैसे होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर बात की जाए तो आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माननीय रखता है क्योंकि आज के समय में आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार या तमाम निजी एजेंसियों की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आप सभी को बता दें की पहले कुछ बीते हुए वर्षों में आधार कार्ड (Aadhar card) ने काफी हद तक पहचान पत्र (pahchan Patra) के तौर पर सांकेतिक जगह बनाई है।

Read More …. MP Board class 10th Science Metals and Non-metals important questions 2022: कक्षा 10वीं पाठ धातु एवं अधातु विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, जरूर पढ़ें

981740 untitled design 2021 10 22t213922.907
घर बैठे आधार कार्ड (Aadhar card) में मोबाइल नंबर (mobile number) को कैसे बदले-आइए जानिए! 4

आधार कार्ड बायोमेट्रिक दस्तावेज

सभी दोस्तों को बता दें कि यह दोनों ही दस्तावेज एक दूसरे से अलग हैं। लेकिन आधार कार्ड (Aadhar card) का उपयोग सबसे अधिक और सबसे मान्य आईडी माना गया है। आधार कार्ड (Aadhar card) मैं भारतीयों को आईडी के आधार (Id Aadhar card) पर प्रदान की जाने वाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। आधार कार्ड को (Aadhar card) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। आधार कार्ड (Aadhar card) में आपका नाम (Naam), पता (address), मोबाइल नंबर (mobile number) और बायोमेट्रिक (biometric) विवरण होता है।

मोबाइल नंबर अपडेट करें

कुछ प्रिय दोस्तों को यह लग रहा होगा कि मोबाइल नंबर (mobile number) घर बैठे कैसे अपडेट (update) कर सकते हैं। अगर आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड (Aadhar card) से जुड़ा हुआ है। इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि आपका नंबर UIDAI के डेटाबेस में हमेशा अपडेट रहे आपको बता दें की यानी जो मोबाइल नंबर (mobile number) आप इस समय उपयोग कर रहे हैं। वह नंबर UIDAI के पास भी होना चाहिए। ताकि आधार कार्ड में किए जाने वाले किसी बदलाव को आप आसानी से कर सकें। यह है घर बैठे इसीलिए संभव हो जाता है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड (mobile number Aadhar card) से जुड़ा हुआ है।

लेकिन सभी मित्रों को बता दे की इसके अलावा अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhar card) का किसी ऐसी जगह इस्तेमाल करते हैं। जहां आपको आधार कार्ड (Aadhar card) को OTP के जरिए वेरिफाई (verify) कराना हो तो उस स्थिति में OTP आपके मौजूदा मोबाइल नंबर पर आता है। जो मोबाइल नंबर (mobile number) अपने आधार कार्ड (Aadhar card) से जुड़ा रखा है। और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड (mobile number Aadhar card) में अपडेट (update) नहीं होगा तो आप उसे वेरिफाई नहीं करा पाएंगे।

लेकिन सभी दोस्तों को बता दूं की किसी कारण से अगर आपने मोबाइल नंबर बदला है और उसे आधार कार्ड (Aadhar card) से लिंक नहीं किया है। तो आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। दोस्तों आइए हम आधार कार्ड को अपडेट (Aadhar Card update) करना आप सभी को बताते हैं। इसका तरीका क्या है।

Read More .महाराष्ट्र(Maharashtra) :- महाराष्ट्र (Maharashtra) संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू-आइए जानिए पूरी जानकारी

990477 aadhaarsmartphone
घर बैठे आधार कार्ड (Aadhar card) में मोबाइल नंबर (mobile number) को कैसे बदले-आइए जानिए! 5

* प्रिय दोस्तों सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबासइट uidai.gov.in पर जाएं।
* उसके बाद आप सभी को Get Aadhaar पर क्लिक करें।
* और फिर आधार एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें।
* लेकिन आपको फॉर्म सही से भरना और उसे लेकर नजदीका आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं।
* और सभी दोस्तों को एनरोलमेंट सेंटर में आपको फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ दोबारा कैप्‍चर कराना होगा।
* आपको बता दें कि इसकी फीस मात्र 50 रुपये देनी होगी।
* फिर आपको URN या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर मिलेगा।
* इस प्रक्रिया के चलते हुए आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा जिसका समय 90 दिनों (अधिकतम समय) भीतर ही आपका आधार कार्ड नया अपडेट आ जाएगा।

प्रिय दोस्तों आप सभी से आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!!

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HOME PAGECLICK HERE

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
X
Vada Pav Girl Net Worth Post Office KVP Yojana में 5 लाख के मिलते है 10 लाख रूपये, जाने पैसा कितने दिनों में होगा डबल SSC GD 2024 Result, Merit List Cut-Off What is the Full Form of NASA?
Copy link
Powered by Social Snap