पीवीसी (PVC) आधार कार्ड (AADHAR CARD) कैसे करें घर बैठे ऑर्डर

आप सभी को बता देगी पीवीसी (PVC) आधार कार्ड (AADHAR CARD) मंगवाना और भी आसान हो गया है। एक आर्डर में पूरे परिवार का पीवीसी आधार कार्ड (PVC AADHAR CARD) आ जाएगा। जानिए तरीका सबसे पहले UDIA की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को अपने फोन में ओपन (OPEN) कर ले तथा उसके बाद my aadhar PVC Card पर क्लिक करें जैसे ही आप order Aadhaar Card PVC card per क्लिक करोगे आपको 12 अंकों की आधार (AADHAR CARD) संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी (VIRTUAL ID) या फिर 28 अंकों की ईआईडी दर्ज (EID) करनी होगी। इन तीनों में से किसी एक का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इन तीनों में से किसी एक का नंबर डालना बहुत ही अनिवार्य है। आधार (Aadhar card) नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालेंगे तथा इसके बाद नीचे सेंड ओटीपी (SEND OTP) पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़े…. Bihar Board Class 10th Sample Paper 2022: सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap