उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने के आदेश जारी

पिछले कुछ महीनो से बंध चले आ रहे स्कूलों की 1 जुलाई से खोलने के लिए प्रशाशन ने आदेश दिए है . अत : 1 जुलाई से राज्य के लगभग 1.5 लांख सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यलयों को फिर से शुरू किया जायेगा . देश में लगे लोक डाउन के कारन कोरों संक्रमण के मामलों में भरी गिरावट दर्ज की गयी है . ऐसे में उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य के लगभग 1.5 लाख सरकरी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यलयों को फिर से शुरू करने की निर्देश दिए है . हालाँकि आदेश में केवल  शिक्षकों एवं क्रमचारियों को स्कूल में आने की अनुमति है . विद्यार्थियों के लिए अभी तक कोई निर्देश जारी नही किये गये है .  अर्थात विद्यार्थियों को अभी तक ऐसा कोई निर्देश नही दिया गया है की स्कूल ओपन हो रहे है .

UP Board Exam 2021 5

 शिक्षकों को नामांकन अर्थात नये दाखिले और रजिस्टर पूर्ति के लिए स्कूल में  बुलाया गया है साथ ही मुफ्त में पुस्तकों के वितरण से सम्बंधित कार्य को पूरा करने और मिड दे मील से सम्बंधित कार्य को पूर्ण करने के लिए आदेश दिए गये है .

अध्यापकों को स्कूल से ही ऑनलाइन कक्षाए चलाने के निर्देश :

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी  कर प्रदेश भर के संभागीय सहायक शिक्षा निदेशकों और बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को नोटिस भेज दिया है . हालांकि पिछले महीने से ही छात्रों की ऑनलाइन कक्षाए शुरू की जा चुकी है . शिक्षकों को स्कूलों से ही ऑनलाइन कक्षाए चलाने के लिए निर्देशिक किया गया है . इसके अतिरिक्त बेसिक शिक्षा परिषद ने मिड दे मिल भोजन के लिए धनराशी को विद्यार्थियों के खाते में सीधे रूप से डानले का निर्णय लिया हिया .  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी यह आदेश केवल सरकारी स्कूलों पर ही लागु होता है .

 

कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालय :

हाल ही में जारी निर्देश में , कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों को खोलने के आदेश राज्य सरकार ने दिये है . शिक्षक विद्यार्थियों के नामांकन , मिड दे मिल  योजना के अनुसार खाद्य सुरक्षा भत्ते और मुफ्त पुस्तकों के वितरण से सम्बंधित कार्य को पूरा करने के लिए कक्षा पहली से कक्षा 8 तक के विद्यालयों को खोंला जा रहा है . अभी तक राज्य सरकार ने कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यालयों के लिए कोई निर्देश जारी नही किये है .सम्भावना है की सभी स्कुलों को 1 जुलाई तक खोले जा सकते है .

 

Information Sourse : Amar Ujala

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap