SSC MTS Bharti 2022 Update: 10 वीं पास वालों के पास मौका … आज ही करे अप्लाई

SSC MTS Bharti 2022: हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड ( SSC ) ने आवेदन लिंक को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. यदि आपने भी कक्षा 10 वीं पास कर ली है और आप एक अच्छी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके पास सुनहरा मौका है. आप एसएससी की इस भर्ती में आवेदन कर सकते है. आज के इस लेख के माध्यम से हम आप एसएससी की इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी देंगे और साथ ही आपको बतायेंगे की आप इस जॉब के लिए किस प्रकार से अप्लाई कर सकते है.

ऐसे उमीदवार जो इस तरह की भर्ती प्रक्रिया में अपनी रूचि रखते है. और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस पोस्ट / लेख के माध्यम से सभी जानकारी जुटा लेनी है.

Advertisements

एसएससी के कैलंडर के अनुसार , एसएससी MTS २०२२ की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2022 से शुरू हो गयी है. एसएससी MTS परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है. एसएससी MTS का पेपर 1 जुलाई माह में आयोजित कराया जाएगा. जैसा की अधिसुचन में उल्लेख किया गया है.

इस लेख में हम आपको बतायेगे की आप ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से कर सकते है और वैकेंसी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी भी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से हम देने वाले है.

Advertisements

एसएससी MTS भर्ती 2022 – Highlights

संगठन का नामकर्मचारी चयन आयोग
[SSC]
पोस्ट का नाममल्टी-टास्किंग स्टाफ
[MTS]
कुल रिक्ति10000+
नौकरी का स्थानपूरे भारत में
आवेदन मोडऑनलाइन
श्रेणीग्रुप सी (गैर-मंत्रिस्तरीय / राजपत्रित)
आवेदन शुरू तिथि22 मार्च 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2022
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि30 अप्रैल 2022
वेबसाइटwww.ssc.nic.in

SSC MTS Bharti 2022 Eligibility –

आवेदन करने से पहले आप सुनिश्चित कर ले की आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड सेकक्षा 10 वीं पास की हो. यह बहुत ही आवश्यक है की आप कक्षा 10 पास हों.

SSC MTS Age Limit-

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • विशेष आयु में छूट राज्य सरकार के नियमानुसार है.

एसएससी MTS Selection Process-

एसएससी के इस पद पर भर्ती होने के लिए उमीदवार को दो पेपर और एक फाइनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा. यदि आप इस भर्ती में शामिल होना चाहते है तो आपको सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 1 देना होगा जिसमे सिलेक्शन के बाद आपको दूसरा एग्जाम निबंध का देना होगा. इस टेस्ट को पास करने के बाद आपको फाइनल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा.

Advertisements

एसएससी MTS ऑनलाइन आवेदन कैसे करे-

  • कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकेंगे।
  • जो कैंडिडेट पहली बार एसएससी का फॉर्म भर रहे हैं उन्हें पहले आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए खुद को Register करना होगा जिसके बाद वे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।
  • परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने का सुझाव दिया जाता है।
  • उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी फोटो और साइन की स्कैन की गई कॉपी भी अपलोड करनी होंगी।
  • फॉर्म में सभी जानकारी सही ढंग से भरी हो क्योंकि फॉर्म सबमिट होने के बाद उसमें सुधार नहीं हो पायेगा।
  • भरे हुए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी निकाल लें।

एसएससी MTS भर्ती 2022 आवेदन शुल्क-

श्रेणीआवेदन शुल्क
जनरलरु.100/-
अन्य पिछड़ा वर्गरु.100/-
ईडब्ल्यूएसरु.100/-
अनुसूचित जातिशून्य
अनुसूचित जनजातिशून्य

एसएससी MTS वेतन मान –

SSC के एक मल्टीटास्किंग स्टाफ का वेतन लगभग रु.18000- रु.22000 है I

सएससी MTS भर्ती 2022 पाठ्यक्रम-

For Paper 1/ पेपर 1 के लिए-

संख्यात्मक योग्यता:
सरलीकरण,
ब्याज,
प्रतिशत,
अनुपात और अनुपात,
औसत,
उम्र,
गति,
दूरी और समय पर समस्या,
संख्या श्रृंखला,
लाभ और हानि,
संख्या प्रणाली,
समय और कार्य,
मिश्रण समस्या,
ज्यामिति,
क्षेत्रमिति,
बीजगणित,
त्रिकोणमिति l

Advertisements

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग:
एनालॉजी,
कोडिंग-डिकोडिंग,
वर्ड फॉर्मेशन,
वेन डायग्राम,
डायरेक्शन / डिस्टेंस,
मिसिंग नंबर्स,
ब्लड रिलेशन,
मैट्रिक्स,
नॉन-वर्बल रीजनिंग,
वर्बल रीजनिंग,
क्लासिफिकेशन l

सामान्य अंग्रेजी:
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन,
वाक्यांश और मुहावरे,
पर्यायवाची और विलोम,
एक-शब्द प्रतिस्थापन,
वाक्य सुधार,
त्रुटि स्पॉटिंग,
वर्तनी,
रिक्त स्थान भरें l

Advertisements

सामान्य जागरूकता:
विज्ञान,
पुस्तकें और लेखक,
स्टेटिक जीके,
करेंट अफेयर्स l

For Paper 2/ पेपर 2 के लिए-

इस पेपर में, कैंडिडेट को अंग्रेजी / हिंदी / या किसी भाषा में एक निबंध / पत्र लिखना होता है।

Advertisements