RRB NTPC Result 2021-22: रेलवे आरआरबी एनटीपीसी[RRB-NTPC] की परीक्षाओं[RRB NTPC Result 2021-22] के नतीजे घोषित होने के बाद से ही छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जमकर हंगामा किया। जिसकी वजह से कई घंटों तक मुगलसराय पटना रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रही।
नाराज छात्रों के विरोध के कारण तेजस एक राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया और कई ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन करना पड़ा वही आरआरबी एनटीपीसी[RRB-NTPC] रिजल्ट[RRB NTPC Result 2021-22] के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन अभी भी नहीं थम रहा है छात्रों में घोषित नतीजों को लेकर अभी भी रोष देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें—UPTET Result 2021-22: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, नौकरी के लिए करना होगा इंतजार

CBT 2 का भी विरोध[RRB NTPC Result 2021-22]
हंगामा कर रहे छात्रों की मानें तो 23 फरवरी को होने वाले रेलवे ग्रुप डी[Group D] की परीक्षा में मात्र अब एक ही महीना बचा है और रेलवे बोर्ड ने जानबूझकर ग्रुप डी की परीक्षा को दो बार लेने का नोटिफिकेशन जारी किया है। हंगामा कर रहे छात्रों ने कहा कि जब तक कोई वरीय अधिकारी या बड़ा नेता उनकी मांगों को पूर्ण नहीं करता है तब तक वह रेलवे ट्रैक को जाम करके रखेंगे और ऐसे ही ट्रेनों की आवाजाही बंद रखेंगे यही छात्रों की मांग है।

रेलवे भर्ती[RRB NTPC Result 2021-22] को लेकर बिहार के कई शहरों में भी नाराज छात्रों ने प्रदर्शन जारी कर दिया है ‘युवा हल्ला बोल’ संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को इस बारे में पत्र भी लिखा है उन्होंने आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में 20 गुना छात्रों को सिलेक्ट करने और ग्रुप डी में CBT 2 रद्द करने की मांग की है।
आपको बता दें बीते सोमवार दोपहर से ही राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के अभ्यार्थी की खट्टा शुरू होना हो गए थे जो जारी रिजल्ट[RRB NTPC Result 2021-22] में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे। सोमवार को तकरीबन 5 घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा फिर बाद में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों पूरे दल बदल के साथ स्टेशन पर पहुंचे और नाराज छात्रों से बात करने की कोशिश की लेकिन वह इन कोशिशों में सफल नहीं हो पाए और छात्रों ने उनकी एक नहीं सुनी और अपना विरोध जारी रखा।

जब छात्रों का हंगामा ऐसे ही जारी रहा तो जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे और उन्हें खदेड़ कर स्टेशन से बाहर कर दिया। आपको बता दें जिस वक्त राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर यह सब बवाल मचा हुआ था तब सैकड़ों यात्री अपने ट्रेनों के इंतजार में वहां पर खड़े हुए थे आखिर में रेलवे ने भी थक हार कर यात्रियों से कहा कि वे वापस चले जाएं क्योंकि स्टेशन से जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
बिहार के आरा में भी हजारों की संख्या में छात्र रेलवे बोर्ड परीक्षा के खिलाफ इकट्ठा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
जानिए क्या है पूरा मामला[RRB NTPC Result 2021-22]

हमने आपको अपने लेख में भी बताया था कि रिजल्ट से नाखुश छात्रों ने ट्विटर पर भी रेलवे बोर्ड के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है छात्रों का आरोप है कि तय मानकों से कम उम्मीदवार CBT2 के लिए क्वालीफाई किए गए हैं जिसके चलते कट ऑफ आई हो गया है लॉक उम्मीदवारों को का रिजल्ट इससे प्रभावित हुआ है वही रेलवे बोर्ड का कहना है कि नोटिफिकेशन में बताए गए नियमों के अनुसार ही कैंडिडेट क्वालीफाई किए गए हैं और उम्मीदवारों की संख्या भी तय मानकों के अनुसार ही है।
ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट नियमित अंतराल पर चेक करते रहे हम निरंतर आपके लिए ऐसी ही खबरें व जानकारियां लाते रहेंगे।