OnePlus New 11R Upcoming Devices : कंपनी के दो स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, टैबलेट भी है लिस्ट में नोट कर लें ये तारीख

वनप्लस(OnePlus) 7 फरवरी को अपने दो स्मार्टफोन्स के साथ टीवी, टैबलेट और ईयरबड्स लॉन्च करने जा रहा है। OnePlus 11R के फीचर्स का खुलासा हो गया है।

www.advanceeducationpoint.com 84
OnePlus New 11R Upcoming Devices

OnePlus 11R Upcoming Devices : वनप्लस इस साल अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। 7 फरवरी को न सिर्फ कंपनी के स्मार्टफोन्स से पर्दा उठेगा, बल्कि कई अन्य डिवाइस भी बाजारों में दस्तक दे सकते हैं। कंपनी के फ्लैगशिप में OnePlus 11, OnePlus 11R, Nord 3, Buds Pro 2, कीबोर्ड और 6.5 इंच का टीवी भी लॉन्च होने जा रहा है। अब इस लिस्ट में कंपनी का पहला टैबलेट भी जुड़ गया है, जिसका इंतजार पिछले साल से किया जा रहा था। अब तक इसकी जानकारी भी लीक हो चुकी है।

Advertisements

OnePlus Pad (वनप्लस पैड)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus Pad को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है. हालांकि इसके फीचर्स अभी भी अज्ञात हैं। कहा जा रहा है कि टैबलेट की कीमत बजट फ्रेंडली होगी। इसे 7 फरवरी को पेश किया जा सकता है।

ये स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं

कंपनी 7 फरवरी को अपने दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। भारत में शाम 7 बजे इवेंट के दौरान कई प्रोडक्ट्स से पर्दा हटाया जा सकता है. OnePlus 11 5G का ऐलान कंपनी ने कर दिया है। लेकिन अभी तक OnePlus 11R को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर “द शेप ऑफ पावर” दिखाई दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नई 11R है।

Advertisements
mpbreaking27161651
OnePlus New 11R Upcoming Devices : कंपनी के दो स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, टैबलेट भी है लिस्ट में नोट कर लें ये तारीख 5

वहीं, वनप्लस नॉर्ड 3 भी इसी साल लॉन्च होगा लेकिन तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि OnePlus 11 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ हैसलबैंड कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, OnePlus 11 की खासियतों की बात करें तो स्मार्टफोन में 12GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1. इसके दो कलर वेरिएंट मिलेंगे, जिनमें गैलेक्टिक सिल्वर और ग्रे शामिल हैं।

इन उत्पादों से भी पर्दा हटेगा

कंपनी वैश्विक और भारतीय बाजार में साल का पहला क्लाउड इवेंट आयोजित करने जा रही है। स्मार्टफोन के अलावा लिस्ट में वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो, बड्स प्रो 2 और वनप्लस कीबोर्ड भी शामिल हैं। कंपनी के नए टीवी को Dynaudio के साथ को-ट्यून किया जाएगा। वहीं, OnePlus Buds Pro 2 Android 13 पर आधारित कंपनी का पहला TWS ईयरबड्स होगा। इसके अलावा OnePlus कीबोर्ड भी 7 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। इसमें RCB और मैकेनिकल डिजाइन मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि कीबोर्ड डबल गैसकेट माउंटेड डिजाइन के साथ लॉन्च होगा।

Advertisements
mpbreaking47908025
OnePlus New 11R Upcoming Devices : कंपनी के दो स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, टैबलेट भी है लिस्ट में नोट कर लें ये तारीख 6