मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh board) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं मैं बदलाव – आइए जाने क्या हुआ बदलाव

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) से संबंधित परीक्षा में हुए बदलाव की जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh board) से संबंधित विद्यार्थी है। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तथा इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास भी शेयर करें क्योंकि परीक्षा में बदलाव होने के कारण मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh board) ने परीक्षा को लेकर फैसला किया है। आइए जाने फैसला, अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।

board 24
मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh board) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं मैं बदलाव - आइए जाने क्या हुआ बदलाव 4

Read More..…. SSC CHSL ने परीक्षा से संबंधित जानकारी दीं – आइयें जानिए सभी जानकारी

मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh board) में कक्षा दसवीं वीं और बारहवीं से निबंध लेखन को कोर्स से अलग कर दिया है। विद्यार्थियों को इस बार बारहवीं के अंग्रेजी पेपर में ‘वंडर ऑफ साइंस’ और दसवीं के हिंदी पेपर में किसी महत्वपूर्ण त्योहार पर निबंध नहीं आया। मध्य प्रदेश बोर्ड ने इसे ऑब्जेक्टिव प्रश्न में बदल दिया। सभी विद्यार्थियों को बता दे की इस बार लेटर के टॉपिक्स में भी बदलाव किया गया। और भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की इंग्लिश अध्यापकअंजना कपूरिया और हिंदी अध्यापक शैलजा बैरागी से जानते हैं। आइए जाने दे नया नियम कौन सा लागू हो गया।

अंग्रेजी विषय में निबंध होते थे

सभी विद्यार्थियों को बता दें की अंजना ने बताया कि निबंध और लेटर राइटिंग अंग्रेजी विषय एक जरूरी टॉपिक रहा है। निबंध में करीब 5 टॉपिक दीया करते थे। जो हमेशा विद्यार्थियों की परीक्षा में आया करते थे। सभी छात्र इनमें से 3-4 निबंध रट लेता था। और 1 भी निबंध आने से उसका काम हो जाता था। ज्यादातर इन टॉपिक्स पर निबंध आया करते थे जैसे-

  • Wonder Of Science
  • Population Problem
  • The Great Leader
  • Favourite Sport
  • Independence Day

हिंदी का निबंध

  • प्रिय सभी विद्यार्थियों को बता दें की शैलजा ने बताया कि इस बार निबंध नहीं होने से बच्चों को काफी सुविधा हुई होगी। विद्यार्थियों के निबंध सही से नहीं लिख पाने के कारण अंक ज्यादा कटते थे। कई बार तो पूरे अंक ही छूट जाते थे। ऐसे में यह लो स्कोरिंग विषय हो जाता था। इस बार निबंध की जगह अनुच्छेद लेखन आया है। अब विद्यार्थियों को बहुत अच्छा फायदा होने वाला है क्योंकि यह सिर्फ 120 शब्द में लिखना है। और निबंध को 250 शब्दों में लिखना होता था। जिससे कई बार समय के अभाव में छात्रों की परीक्षा भी छूट जाती थी। ज्यादातर यह निबंध पूछे जाते थे जैसे-
  • * किसी एक त्योहार पर निबंध
  • * देश के महान नेता के बारे में निबंध
  • * विज्ञान अभिशाप अथवा वरदान
  • * विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • * विज्ञान और मानव
  • * विज्ञान का जीवन पर प्रभाव
  • * विज्ञान की देन
  • * जीवन में खेलों को महत्व
  • * पर्यावरण प्रदूषण-कारण और निदान
  • * बेरोजगारी एक समस्या

Read More…. DRDO : Defence Research Development Organisation में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर निकली वैकेंसी -देखें क्या हुआ बदलाव

1006503 mpbse board exam
मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh board) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं मैं बदलाव - आइए जाने क्या हुआ बदलाव 5

बदलाव :

सभी विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा को व्यावहारिक और व्यावसायिक बनाया गया है। इस बात का बहुत अच्छे से पता होगा क्योंकि इस बार बड़े नंबर की जगह एक से लेकर 4 नंबर तक के प्रश्न पूछे गए। इससे जहां विषय स्कोरिंग हो गया है। वही नंबर कटने की आशंका कम हो गई है। उन सभी चीजों को हटा दिया गया, जो विद्यार्थियों की परीक्षा में भी नहीं पूछी जाती थी अब उसे परीक्षा से हटा ही दिया गया है। और भविष्य में काम आने वाले टॉपिक को शामिल किया गया है। दो साल पहले CBSE पैटर्न को अपना लिया था। लेकिन पहली बार बच्चों ने परीक्षा दिया है। यह विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है।

प्रिय साथियों मैंने आपको मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh board) से संबंधित परीक्षा का पैटर्न बदलने पर आप सभी को जानकारी दी है। कि परीक्षा में इस बार क्या-क्या प्रश्न आएंगे। और किस तरह का पेपर परीक्षा बदलाव किया गया है। तथा हमारी टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करें।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HOME PAGECLICK HERE

Read More ,……. जेईई परीक्षा (JEE EXAM) :- जेईई मेन परीक्षा (JEE MAN EXAM)का बदलाव इस बार दो चरणों में होगी परीक्षा -आइए जानें अन्य जानकारी

दोस्तों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!!!

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap