How to Apply Car Loan Bank of Baroda in Hindi: क्या आप भी कार खरीदना चाहते हैं। पर इतने पैसे नहीं है। क्यो आप भी मेरी तरह लोन लेकर कार खरीदा जाए। तो आप सही जगह पर हैं। यहाँ पर आपको वो जानकारी दी जाएगी। आप सोच भी नहीं सकते हैं। आज हम बात करने वाले हैं। Car Loan Apply Bank Of Baroda से जुड़ी जानकारी दी जाने वाली है। यही नहीं वल्कि आपको यह भी बतानें वाले हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के संस्थापक कौन है। यह आर्टिकल आप पूरा पढोंगें तो आप Bank Of Baroda Car Loan आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
इस जिंदगी में आकर 8 घंटे की जॉब करके Sunday की छुट्टी और अच्छी खासी फैमिली और ₹20,000 महीने इनकम फिर भी घूमने के लिए कार नहीं है। ऐसे में कैसा महसूस होता है। क्यों ना एक कार लिया जाए। इतना पैसा नहीं है। भाई पैसा नहीं है तो कोई बात नहीं क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं आप लोन लेकर कार खरीद सकते हो और जिस इनकम से आप कार की EMI Pay कर सकते आसानी से। तो क्यों ना कार का मजा लिया जाए।
ब्याज दर | 7.40% – 10.65% |
लोन राशि | हाई लोन अमाउंट |
लोन अवधि | 12 – 60 महीने |
प्रोसेसिंग फीस | 0.25% – 3.50% |
Home Page | AEP Portal |
Car Loan Bank of Baroda ब्याज दर ?
बैंक ऑफ बड़ौदा Car लोन ( Bank of Baroda Car Loan ) लेने के लिए कुछ ब्याज दरें देने होतीं हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्याज दरों की बात की जाए तो लोन अमाउंट के हिसाब से ब्याज दरें लगती है। फिर भी हम आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दरें । 7.40% से 10.65% तक लगती हैं।
Car Loan from Bank of Baroda Benefits
कार लोन अप्लाई के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने काफी सारे बेनिफिट्स दिए हैं निम्न प्रकार है-
- बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda ) की तरफ से 90% तक का फाइनेंसिंग का लाभ दिया जाता हैं।
- बहुत कम ब्याज दर देना होगा।
- आप कितना भी अमाउंट का लोन ले सकते हैं कोई लिमिट नहीं है।
- और ना ही कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।
- और काफी सारे बेनिफिट्स है।
Futures of Car Loan Bank of Baroda
- बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) जिस कार को आप खरीदना चाहते हैं। उसकी ऑन-रोड कीमत पर 90% तक ऑटो लोन फाइनेंसिंग प्रदान करता है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन ( Bank of Baroda Card Loan ) के लिए आवश्यक न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 701 होना चाहिए।
- कार लोन चुकाने के लिए 84 महीने का टाइम दिया जाता है और यह है ईएमआई की राशि पर निर्भर रहता है।
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि चुकौती अवधि समाप्त होने के बाद अधिकतम आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Important Documents for Apply Car Loan
- आवेदक के पासपोर्ट साइज तीन फोटो।
- आवेदक का आधार कार्ड ।
- आवेदक PAN card.
- आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस ।
- आवेदक के हस्ताक्षर
- आवेदक की वोटर आईडी ।
- आवेदक का पासपोर्ट ।
- आवेदक का निवासी प्रमाण पत्र ।
- आवेदक का पासबुक या खाता।
- आवेदक का बिजली बिल ।
- आवेदन का बैंक के 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- आवेदक के पीछे 3 महीने का सैलरी स्लिप।
- फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न
- यदि आवेदक एक स्व-नियोजित व्यक्ति है
- बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, पिछले 2 वर्षों की आय की गणना।
- आवेदकों के लिए पिछले 2 साल, 26 एएस, ट्रेस।
- आईटीआर में घोषित आय के लिए आईटी असेसमेंट/क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान/टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए)/फॉर्म 26 एएस।
Read Also…
- Realme 10 Pro Plus दमदार फीचर्स, 50 MP कैमरा के साथ, सस्ते में मिल रहा है, आप भी खरीदिये
- Ration Card New List 2024 : अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फ्री राशन,
- PM Awas Yojana New List 2024 : पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी,
- मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना 2024 | Mukhyamantri Balika Scooty Yojana Online Registration Form