Brain Twisting Interview Questions: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक बेहद काम की और मजेदार पोस्ट लेकर उपस्थित हुए हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ मजेदार तार्किक प्रश्नों से रूबरू कराएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में पूछ लिये जाते हैं। सभी प्रश्नों का हल जानने के लिए पोस्ट में अंत तक बने रहे…
जैसा आप सभी जानते हैं upsc की परीक्षा पूरे देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है इसके लिए बहुत सारे छात्र खूब मेहनत करते हैं परंतु फिर भी सभी छात्रों को सफलता नहीं मिल पाती। इस परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू भी होते हैं।Brain Twisting Interview Questions
लाखों की संख्या में छात्र हर वर्ष सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही परीक्षा में पास हो कर इंटरव्यू दौर में पहुंच पाते हैं। इसके बाद इंटरव्यू में भी काफी बच्चे फस कर बाहर हो जाते हैं क्योंकि वहां इंटरव्यू में ऐसे ऐसे तार्किक प्रश्न पूछे जाते हैं। तार्किक प्रश्नों को पूछे जाने का लक्ष्य एक ही होता है कि उम्मीदवार की दिमागी क्षमता को जांचा जा सके.
तो आइए चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रश्नों तथा उनके उत्तर>>>>>>
Brain Twisting Interview Questions
सवाल: किस जानवर के होते हैं एकदम इंसानों जैसे फिंगरप्रिंट?
जवाब: कुआला के फिंगरप्रिंट एकदम इंसानों जैसे होते हैं. यह ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें किसी क्राइम सीन पर कुआला के फिंगरप्रिंट को इंसान के प्रिंट समझ लिया गया था.
सवाल: कौन सा जीव लगातार 3 सालों तक सो सकता है?
जवाब: घोंघा यानी स्नेल 3 सालों तक लगातार सोता रह सकता है.
सवाल: कौन सा जानवर कभी कूद नहीं सकता?
जवाब: हाथी ऐसा इकलौता जानवर है जो कूद नहीं सकता.
सवाल: किस जीव की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब: शुतुर्मुग या ऑस्ट्रिच की आंखें उसके दिमाग से भी बड़ी होती हैं.
सवाल: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉक्रोच का दिमाग उसके शरीर के भीतर होता है. वह सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है.
आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी वेबसाइट तक पहुंचने में और अधिक आसानी होगी
टेक से संबंधित जानकारियों के लिए आप हमारी दूसरी वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं हम वहां पर भी आपके लिए ऐसी ही टेक से संबंधित जानकारियां प्रतिदिन लेकर उपस्थित होते हैं। https://mydigitalblog.in/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं।
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE… |
HOME PAGE | CLICK HERE. |