नमस्कार दोस्तों आज हम आपको आधार कार्ड में अपडेट करना पुरानी फोटो को नई फोटो में बदलना वह सब इस पोस्ट के माध्यम के जरिए हम आपको बताने वाले हैं। अगर आप के आधार कार्ड में भी आपको अपनी नई फोटो अपलोड करनी है तो आप भी कर सकते हैं। तथा अन्य जानकारी के लिए हमारी पर वेबसाइट को विजिट करें।
प्रिय अपने सभी दोस्तों को बता दें की आधार कार्ड {Aadhar card} में लगी फोटो पुरानी फोटो को हम कैसे अपडेट कर सकते हैं। तथा आधार कार्ड {Aadhar} सबसे जरूरी प्रमाण पत्र बन गया है! इसके बिना आधार कार्ड केवल पहचान का प्रमाण पत्र के अलावा कई और जरूरी कामों जैसे कई सरकारी और गैर-सरकारी बेनेफिट्स के लिए जरूरी है। आधार कार्ड {} पर एक 12 अंकों का नंबर भी है। जिसका बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। क्योंकि वह नंबर भी उस कार्ड की आईडी {ID} है।
अगर आप के आधार कार्ड {Aadhar card} में बहुत पुरानी फोटो लगी है तो उसे ऐसे बदल सकते हैं

आप सभी दोस्तों को एक बात का तो पता होगा की आधार कार्ड में कुल 12 अंको की आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है। उस नंबर को हम आधार कार्ड नंबर कहते हैं। तथा आधार कार्ड में उस व्यक्ति का नाम, व्यक्ति की फोटो, व्यक्ति की आयु, व्यक्ति का लिंग और उसका राज्य, जिला, तहसील, गांव, वार्ड नंबर उसका पूरा एड्रेस आधार कार्ड {Aadhar card} पर सब कुछ मूल निवास का सारा स्थाई पता होता है।
Bar code को स्कैन करने से आधार कार्ड {Aadhar card} की पूरी जानकारी आपके मोबाइल फोन में खुल जाती है तथा जिसके चलते इस ID proof की जरूरत सबसेज्यादा बढ़ गई है। लेकिन कई लोगों को आधार कार्ड {Aadhar card} बनवाए हुए काफी समय हो चुका है। ऐसे में उनका फोटो बहुत पुराना हो गया है। जिस कारण उन व्यक्तियों की फोटो साफ नहीं दिख शक्ति है। तथा आप भी अपनी फोटो साफ देखना चाहते हो तो अभी अपनी फोटो को अपडेट कर फोटो दूसरी बदल सकते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के बारे में जानकारी देंगे।
आधार कार्ड {Aadhar card} में अगर आपकी फोटो साफ नहीं है तो हो जाती है बहुत सी परेशानी
आप सभी दोस्तों को बता दूं आधार कार्ड {Aadhar card} में फोटो साफ न आने से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके आधार कार्ड में भी कुछ ऐसी ही परेशानी है तो आप भी इस परेशानी को खत्म करने का तरीका जान सकते हैैं। आज हम आधार कार्ड {Aadhar card} में फोटो बदलने का सारा प्रोसेसर आप को समझाते हैं। अब आप आसानी से अपने आधार कार्ड का फोटो चेंज कर पाएंगे। आप आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना फोटो बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए UIDAI की अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड {Aadhar card} में कोई भी अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड{Aadhar card} में फोटो बदले
अगर कोई भी दोस्त अपने आधार कार्ड {Aadhar card} में अपनी फोटो को अपडेट करना चाहता है तो वह इंस्टैप्रो के द्वारा फॉलो करके आधार कार्ड {Aadhar card} में नया फोटो अपडेट कर सकते हैंअगर आप भी अपने आधार कार्ड {Aadhar card} अपनी फोटो चेंज करना चाहते हैं। ये तरीका काफी आसान होता है। और इसके लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद अपने आधार कार्ड {Aadhar card} की पुरानी फोटो को बदलने के लिए आपको एक फोन भी भरना होगा।
आपको बता दूं कि अपनी तस्वीर बदलने के लिए आपको अपने क्षेत्र के आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाना होगा। अब आधार एनरोलमेंट एग्जीक्यूटिव के पास ये फॉर्म जमा करें! इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको 25 रुपये फीस जमा करनी होगी। आधार एनरोलमेंट सेंटर में विभाग का एक अधिकारी आपकी एक नई तस्वीर खिंचेगा और उसे आधार कार्ड {Aadhar card} में अपलोड करेगा
इस आधार के जरिए ही आपकी नई फोटो आपके आधार कार्ड में अपडेट कर दी जाएगी। URN के साथ आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI Website पर ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते हैं। इस तरह सारा प्रोसेसर कंप्लीट हो जाएगा।

UIDAI की जानकारी के अनुसार
आप सभी दोस्तों को बता देगी हाल ही में आधार कार्ड {Aadhar card} पर निगरानी रखने वाली संस्था UIDAI की तरफ से कहा गया हैं। कि खुले बाजार से बनने वाले पीवीसी आधार कार्ड {PVC Aadhaar Card } की कॉपी का इस्तेमाल न करें न अपने ट्वीट में कहा कि अगर कोई भी ग्राहक पीवीसी कार्ड {PVC Card} या प्लास्टिक कार्ड या स्मार्ट आधार कार्ड खुले बाजार से बनवाता है तो वो मान्य नहीं होगा! UIDAI ने ये भी बताया कि ग्राहक किसी भी आधार कार्ड {Aadhar card} के जरिए अपना काम चला सकते हैं। और इस तरह से सभी दोस्तों का आधार कार्ड {Aadhar card} में जो भी अपडेट करना है। वह अपडेट हो जाएगा और उसके बाद नया आधार कार्ड {Aadhar card} डाउनलोड करना होगा। प्रिय दोस्तों अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करें। वहां आप को और अधिक जानकारी मिलेगी। हमारी टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे है।
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
HOME PAGE | CLICK HERE |