उत्तर प्रदेश बोर्ड(UTTAR PRADESH BOARD):-उत्तर प्रदेश प्री बोर्ड (UTTAR PRADESH BOARD PRE EXAM) जेडी और डीआईओएस की बुलाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (VIDEO CONFERENCING)की परीक्षा, इस महीने होगी जाने

उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) शासन की ओर से 14 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण (vaccination) का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। तथा छात्रों को कोरोना टीकाकरण (covid-19 vaccination) कराया जा रहा है। बस शिक्षा विभाग विद्यालय खोलने पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इस क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2 फरवरी को शाम 4:00 बजे सूबे के सभी जेडी(JD) व डीआईओएस (DIOS) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VIDEO CONFERENCING) बुलाई है।

Read MORE …. राजधानी में फिर से खुलने जा रहे, स्कूल बोर्ड परीक्षाओं (SCHOOL BOARD EXAM) में जूटे है छात्र

• इसमें कक्षा दसवीं (10th) ,बारहवीं (12th) की प्री बोर्ड परीक्षाओं (pre Board Exam)का इसी महीने में कराने पर विचार करा है।

UP BOARD 810x446 1
उत्तर प्रदेश बोर्ड(UTTAR PRADESH BOARD):-उत्तर प्रदेश प्री बोर्ड (UTTAR PRADESH BOARD PRE EXAM) जेडी और डीआईओएस की बुलाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (VIDEO CONFERENCING)की परीक्षा, इस महीने होगी जाने 3

• सभी छात्रों (All students) को बता देखें ऐसे में प्री बोर्ड परीक्षा (pre board exam) को लेकर की स्थिति जल्दी दूर होने की संभावना लगाई जा रही है। उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) ने सभी माध्यमिक विद्यालयों को कक्षा दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) की प्री बोर्ड परीक्षा (pre board exam) फरवरी के पहले सप्ताह (first week) में कराने का निर्देश दिया है। प्री बोर्ड (Pre Board) की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय को 31 जनवरी तक कराना था।

• लेकिन कोरोनावायरस (covid-19) को देखते हुए प्रयोगात्मक परीक्षा भी नहीं हो सकी है। लेकिन अब कोरोनावायरस (covid-19) से कम हो रहा है। वही बच्चों को टीकाकरण (vaccination) का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग विद्यालय खोलने के लिए समीक्षा करने में जुटे हुए हैं। अभी बता दे कि 6 फरवरी तक सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश भी है। डीआईओएस डॉक्टर विनोद कुमार राय ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Videocon conferencing) के में ऑनलाइन (online) शिक्षण व्यवस्था है। कक्षा 10वीं और 12वीं के कोर्स की स्थिति प्री बोर्ड केंद्र (pri board ) निर्धारण की स्थिति प्रोजेक्ट अलंकार योजना की प्रगति सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा होगी।

Read Moe ….. मध्य प्रदेश बोर्ड (MADHYA PRADESH BOARD) की परिक्षाएं शिक्षा मंत्री ने की पुष्टि

• प्रोजेक्ट अलंकार के तहत शासन ने राजकीय विद्यालयों को जोरदार कराने का निर्णय लिया है। शासन ने बीते वर्ष 2021-22 में 100 करोड रुपए का प्रावधान भी किया है।

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap