UP Board Time Table 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम अप्रैल माह में करने का निर्णय चल रहा है. इसके लिए बोर्ड ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. इसके बाद विद्यार्थी अपनी पढाई को लेकर सचेत होते दिखाई दे रहे है . हालाँकि बोर्ड ने ऑफिसियल रूप से कोई भी तिथि घोषित नही की है. लेकिन जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद् द्वारा परीक्षा से सम्बंधित तिथि को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया जाएगा. बच्चो में परीक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार के विचार उत्पन्न हो रहे है की परीक्षा विधान सभा चुनाव के पहले होगी या चुनाव के बाद . परन्तु बच्चे फिर भी अपनी पढाई पर जोर लगाये हुए है.
Board | UP Board |
Class | 10th & 12th |
Exam Date | Not Publiced |
Website | advanceeducationpoint.com |
बीते साल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण वार्षिक परीक्षा नही हो पायी थी –
पिछले साल कोरोना के कारण पुरे प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हती और विद्यार्थियों को उनके पिछली गतिविधि एवं अंकों के आधार पर अगली कक्षा ले लिए उन्नति कर दी गयी थी. क्योंकि कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद हो चुके थे . इस वजह से बोर्ड ने परीक्षा न कराकर बच्चो को पिछली कक्षा के आधार पर उत्तीर्ण कर दिया था.अब देखना यह है की इस वर्ष में छात्र परीक्षा के लिए किस तरह से अपनी तैयारी बनाये हुए है जो की पिछले साल कोरोना के कारण काफी हताश एवं निराश हो गये थे.