RRB Group-D Admit Card: इस तरह एडमिट कार्ड डाउनलोड करे, परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, जाने

RRB Group-D Update: RRB Group-D अर्थात रेलवे भर्ती बोर्ड की एडमिट कार्ड से सम्बंधित सबसे बड़ी अपडेट जाने आज के इस लेख के माध्यम से मिलेगी. भारतीय रेलवे वर्तमान समय में सबसे बड़ा रोजगार देने वाला निकाय है. भारतीय रेलवे वर्तमान समय में सबसे ज्यादा जॉब बना हुआ है। आज का युवा रेलवे में गवर्नमेंट जॉब को प्रेफर करता है। सबसे पहले अपनी चॉइस में नौकरी के रूप में भारतीय युवा रेलवे को ही चुनना पसंद करता है।

हमारे संपूर्ण भारत में भारतीय रेलवे में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए रिक्तियां भरने हेतु आरआरबी अर्थात रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी कि कह सकते हैं। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी जिम्मेदारी के साथ यह कार्य करता है। हमारे देश के योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवारों का चयन करके उन्हें रेलवे में सरकारी नौकरियां प्रदान की जा सके एवं हमारे देश से कुछ हद तक बेरोजगारी को कम किया जा सके हमारे देश के योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवारों के मन में एक ही सवाल उत्पन्न हो रहा है कि कब भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अर्थात आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम को करवाएगा।

Advertisements

आपको बता दें पिछले दिनों ही फरवरी में 14 फरवरी से रेलवे भर्ती ग्रुप डी के लिए एग्जाम होने थे परंतु एग्जाम से कुछ दिन पहले ही है रेलवे बोर्ड ने रेलवे भर्ती ग्रुप डी के लिए एक सीबीटी की जगह दो सीबीटी एग्जाम लेने की पेशकश की जिसे नाराज विद्यार्थियों ने रेलवे के खिलाफ मोर्चा छोड़ दिया और काफी उत्पात मचाया कई जगह पर रेलवे को भारी नुकसान पहुंचाया गया जिसके बाद रेलवे मंत्रालय ने सामने आकर इसके ऊपर एक कमेटी का गठन किया और कमेटी का निर्णय 4 मार्च को आने का फैसला किया।

हमारे देश के वह उम्मीदवार जिन्होंने पिछले वर्ष या कहें कि वर्ष 2019 में रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन किया था उनके लिए अब एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है हम आपको बता दें कि मार्च के दूसरे सप्ताह तक आपके आरआरबी या कहे कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड या रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के एडमिट कार्ड जारी होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं तथा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पूरी तैयारी कर ले क्योंकि परीक्षा बहुत ही नजदीक है अतः सभी उम्मीदवार अपनी पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा की तैयारी हेतु जुटे रहे एवं जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होते हैं तो हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी देंगे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड या कहें कि आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड से जुड़ी आवश्यक जानकारी हेतु आप इस लेख में अंदर तक बने रहे।

Advertisements

RRB Group-D Admit Card Overview

1.भर्ती का पूरा नामRRB Group -D भर्ती
2.विभागभारतीय रेलवे विभाग
3.RRBरेलवे भर्ती बोर्ड ( Railway Recruitment Board )
4.Admit Card जारी होने की तिथिVery Soon…
5.परीक्षा दिनांकVery Soon…
6.परीक्षा का माध्यमOnline
7.आधिकारिक वेबसाइटrrbcdg.gov.in
8.Home Pageadvanceeducationpoint.com
railway group d exam update

RRB Group-D Admit Card Details-

सभी उमीदवारों को सलाह दी जाती है की एडमिट कार्ड में दिए गये सम्पूर्ण एवं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से अवश्य पढ़े और उसके पश्चात् ही परीक्षा केंद्र में अपनी परीक्षा देने जायेंग तथा उमीदवारों को सूचित किया जाता है है की एडमिट कार्ड आप को आवश्यक रूप से अपने परीक्षा केंद्र में लेकर जाना पड़ेगा अन्यथा आपको परीक्षा में शामिल नही होने दिया जाएगा और आपको ऊपर कार्यवाही भी हो सकती है. आप आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2022 में फ़ैल माने जायेगे . आप सभी के रेलवे ग्रुप डी के एडमिट कार्ड में निम्न प्रकार की जानकारी पहले से ही उपलब्ध होगी –

  • उमीदवार का नाम
  • उमीदवार के पिता का नाम
  • उमीदवार की जन्म तिथि
  • उमीदवार की फोटो
  • उमीदवार के हस्ताक्षर
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • परीक्षा की तिथि
  • उमीदवार का रोल नंबरपरीक्षा का समय
  • बोर्ड का नाम
  • पंजीकरण संख्या
  • सत्र
  • परीक्षा का नाम
  • महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

RRB Group D परीक्षा से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी –

  • रेलवे बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा में उमीदवारों को आवश्यक रूप से एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा.
  • उमीदवारों को उनके एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जाएगा.
  • उमीदवारों को सलाह दी जाती है की वह अपने एडमिट कार्ड में दी गयी सभी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देशों को जरूर पढ़े .
  • आपको बता दे की आप अपने एडमिट कार्ड में दी गयी जानकारी एग्जाम में जाने से पहले चेक कर ले की उसमे कोई गलती तो नही है.
  • उमीदवारों को इस बात से अवगत कर दे की उनकी RRB ग्रुप डी की परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन माध्यम में होगी.
  • RRB Group D की परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्नों पर 1 – 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की कटौती की जायेगी.
  • उमीदवारों को यह बात जानकर ख़ुशी होगी की जैसे ही वे अपनी RRB Group D की परीक्षा में उपस्थित होकर पूरी ईमानदारी से परीक्षा समपन्न करते है उनका रिजल्ट तुरंत ही कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा. उमीदवारों को उनके प्राप्त अंक परीक्षा समाप्त करते ही उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर शो हो जाएगा.

RRB की official/ आधिकारिक वेबसाइट –

क्र.सं.रेलवे भर्ती बोर्डओं के नामआधिकारिक वेबसाइट
1.अहमदाबादwww.rrbahmedabad.gov.in
2.अजमेरrrbajmer.gov.in
3.इलाहाबादwww.rrbald.nic.in
4.बैंगलोरwww.rrbbnc.gov.in
5.भोपालwww.rrbbhopal.gov.in
6.भुवनेश्वरwww.rrbbbs.gov.in
7.चंडीगढ़www.rrbcdg.gov.in
8.चेन्नईwww.rrbchennai.gov.in
9.गोरखपुरwww.rrbgkp.gov.in
10.गुवाहाटीwww.rrbguwahati.gov.in
11.जम्मू और श्रीनगरwww.rrbjammu.nic.in
12.कोलकाताwww.rrbkolkata.gov.in
13.मालदाwww.rrbmalda.gov.in
14.मुंबईwww.rrbmumbai.gov.in
15.पटनाwww.rrbpatna.gov.in
16.रांचीwww.rrbranchi.gov.in
17.सिकंदराबादwww.rrbsecunderabad.nic.in
18.तिरुवनंतपुरमwww.rrbthiruvananthapuram.gov.in

How to Download RRB Group D Admit Card ?

रेलवे ग्रुप डी का एडमिट कार्ड मार्च के दुसरे सप्ताह में जारी होने की पूरी पूरी सम्भावनाये है. एवं जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होते है हम आपको तुरंत ही इससे सम्बंधित अपडेट कर देंगे. तथा उमीदवारों को सलाह दी जाती है की वो समय समय पर अपने एडमिट कार्ड एवं आर आर बी की ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर विजिट करते रहे. हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको एडमिट कार्ड जारी होने के तुरंत बाद ही अपडेट दे देंगे. अत : आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे और नोटिफिकेशन को परमिशन जरूर दे ताकि हम जैसे है ग्रुप डी से सम्बंधित अपडेट दे तो वह आपके पास तुरंत पहुँच जाये साथ ही आप हमारे telegram ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे ताकि आपको सभी प्रकार की अपडेट मिलती रहे . आर आर बी गोरूप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को जरूर फोलो करे और इसके साथ आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाओंगे.

Advertisements
  • सबसे पहले आपको उमीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो rrbcdg.gov.in है.
  • जैसे आप आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करते है तो आपके सामने रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का होम पेज ओपन हो जाएगा.
  • अब आधिकारिक वेबसाइट पर आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर RRB Group D एग्जाम पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी और उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं अपनी जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे और आपके सामने आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  • अब आप अपना एडमिट कार्ड प्रिंट कर सकते है.

RRB Group D Admit Card 2022- FAQs

प्रश्न – आर आर बी ग्रुप डी परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

उत्तर – आर आर बी ग्रुप दे परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड मार्च के द्वित्तीय सप्ताह में जारी होने की सम्भावना बताई जा रही है.

प्रश्न – आर आर बी ग्रुप डी की आधिकारिक वेबसाइट ( official website ) क्या है?

उत्तर – आर आर बी ग्रुप डी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in है.

Advertisements

प्रश्न – आर आर बी ग्रुप डी की परीक्षा किसके द्वारा और क्यों आयोजित करवाई जाती है?

उत्तर- आर आर बी ग्रुप डी की परीक्षा भारतीय रेलवे के द्वारा आयोजित करवाई जाती है एवं इस परीक्षा का उद्देश्य रेलवे में अधिक से अधिक उमीदवारों का चयन करके उनके जीवन को खुशहाल बनाकर देश से बेरोजगारी कोकम करना है. साथ ही रेलवे भारत की नीव है जिसके सञ्चालन के लिए व्यक्तियों की आवश्यकता होती जिसकी पूर्ति के लिए रेलवे अपने विभिन्न विभागों में ग्रुप डी की परीक्षा के माध्यम से भर्ती करती है.

टेक से संबंधित जानकारियों के लिए आप हमारी दूसरी वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं हम वहां पर भी आपके लिए ऐसी ही टेक से संबंधित जानकारियां प्रतिदिन लेकर उपस्थित होते हैं। https://mydigitalblog.in/

Advertisements

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE…
HOME PAGECLICK HERE..
SUBSCRIBE YT CHANNELCLICK HERE

Advertisements