MP Board Traimasik Paper 2022 2023 Pattern | एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा पैटर्न, जाने कैसे बनेगा पेपर

MP Board Traimasik Paper 2022 2023 Pattern | एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा पैटर्न, जाने कैसे बनेगा पेपर | Mp Board Quaterly Exam Pattern 2022-23 एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर का पैटर्न : माशिमं (MPBSE) ने कक्षा 9,10,11 एवं 12वीं के लिए traimasik pariksha 2022 की घोषणा कर दी है, एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 का पैटर्न क्या होगा तथा आप किस तरह से त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं.

Highlights-Mp Board Trimasik Pariksha Pattern

BoardMPBSE (Madhya Pradesh Board Of Secondary Education)
ExamMp Board Quarterly Exam 2022
Session2022-23
Class9th-12th
PatternAvailable
Maximum Marks80
Passing Marks26
Websitempbse.nic.in

सबसे पहले आपको त्रैमासिक परीक्षा का सिलेबस पता होना जरूरी है जिसके बारे में हमने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखा है.

Advertisements

Mp Board Trimasik Paper Pattern 2022 (एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर पैटर्न कक्षा 9 से 12)

Mp Board Quarterly Exam 2022 Pattern की बात करें तो इस वर्ष कक्षा 9 से 12 तक की त्रैमासिक परीक्षा में कुल 80 अंकों का पेपर आएगा ,जिसके लिए त्रैमासिक परीक्षा का कुल समय 2.30 घंटे रहेगा | एमपी बोर्ड द्वारा कम किए गए सिलेबस को छोड़कर जो पाठ्यक्रम त्रैमासिक परीक्षा के लिए निर्धारित किया गया है उसी में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा.

इन्हें भी पढ़े….

Advertisements

एमपी बोर्ड हिन्दी त्रैमासिक पेपर पैटर्न 2022 (MP Board Hindi Quarterly Exam Pattern)

MP Board Hindi Quarterly Exam Pattern 2022 कक्षा 9 से 12 तक की हिन्दी विषय की त्रैमासिक परीक्षा में 01-01 अंक के वस्तुनिष्ट प्रश्नों की कुल संख्या 05 होगी, वहीं 02-02 अंक के 10 अति लघुउत्तरीय प्रश्न आएंगे, लघुउत्तरीय प्रश्न 03-03 अंक के कुल 04 प्रश्न आएंगे और 04-04 अंक के कुल 04 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आएंगे |

अति लघुउत्तरीय प्रश्नों के लिए शब्द सीमा लगभग 75 शब्द ,लघुउत्तरीय प्रश्नों के लिए लगभग 100 शब्द तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए लगभग 120 शब्दों की शब्द सीमा निर्धारित की गई है |

Advertisements

अंग्रेजी त्रैमासिक पेपर पैटर्न 2022 (MP Board English Quarterly Exam Pattern)

कक्षा 9 से 12 त्रैमासिक परीक्षा 2022 अंग्रेजी के पेपर में 04 सेक्शन होंगे –

(1) Section A – Reading

Advertisements

(2) Section B – Writing

(3) Section C – Grammar

Advertisements

(4) Section D – Literature

Section A – में passage दिए जाएंगे जिनको पढ़कर आपको प्रश्नों के उत्तर देना होगा तथा note making और summary writing के लिए एक passage दिया जाएगा |

Advertisements

Section B – में Notice Making, Advertisement, Formal & Informal Letter Writing तथा Essay Writing के प्रश्न पूछे जाएंगे |

Section c – में Grammar सेक्शन से Fill In The Blanks, Do As Directed के प्रश्न आएंगे |

Advertisements

Section D – में Extract से प्रश्न तथा textbook के Question Answer पूछे जाएंगे.

क्या त्रैमासिक परीक्षा के नंबर जुड़ेंगे (Will the numbers of the quarterly exam be added)

आपको बता दें की एमपी बोर्ड में कक्षा 9 वीं तथा कक्षा 11 वीं में त्रैमासिक परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में जोड़े जाते हैं तथा त्रैमासिक ,अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट को मिलकर ही 9 वीं व 11 वीं का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाता है |

Advertisements

वहीं कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में सिर्फ बोर्ड परीक्षा के आधार पर रिजल्ट बनाया जाता है अर्थात 10 वीं 12 वीं में त्रैमासिक परीक्षा के अंक नहीं जुडते हैं.

इन्हें भी पढ़े….

Advertisements

त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी कैसे करे(how to prepare for quarterly exam)

Mp Board Quarterly Exam 2022 Preparation करने के लिए आपको सही सिलेबस के साथ सही टाइम टेबल को फॉलो करना होगा ,एमपी बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षाओं के लिए बहुत ही कम समय शेष रह गया है एसे में अगर आपने अभी तक तैयारी शुरू नहीं की है तो आपको तुरंत ही त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देना चाहिए | Mp Board Trimasik Pariksha 2022 की taiyari के लिए हमने आपको सभी कक्षाओं का सिलेबस और रेडयूज सिलेबस भी उपलब्ध कर दिए हैं आप नीचे क्लिक करके देख सकते हैं |

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाएं(how to score good marks in mp board quarterly exam)

  • सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें
  • रेडयूज किए गए सिलेबस को न पढ़ें
  • पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करें
  • ज्यादा तनाव न लें

#FAQ’s related to mp board trimasik pariksha 2022 pattern

Q.1 त्रैमासिक पेपर 2022 में पसिंग मार्क्स कितना रहेगा |

एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 में 26 अंक पास होने के लिए चाहिए होंगे |

Advertisements

Q.2 एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 कितने नंबर का आएगा ?

कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए एमपी बोर्ड में 80 अंक का त्रैमासिक पेपर बनेगा |

इन्हें भी पढ़े….

Advertisements

Advertisements