MP Board Exam Update: मध्य प्रदेश बोर्ड भी जल्द ही लागू करेगा सीबीएसई की तर्ज पर सेमेस्टर सिस्टम – जाने

आज के इस लेख में हम मध्य प्रदेश बोर्ड में होने वाले बड़े बदलाव के बारे में जानकारी देंगे . यदि आप चाहते है की आप को मध्य प्रदेश बोर्ड की सभी जानकारी सबसे पहले और सटीक मिले तो आप हमारी वेबसाइट [ AdvanceEducationPoint.Com ] पर लगातार विजिट करते रहे . आज के इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश द्वारा किये जाने वाले बड़े बदलाव के बारे में जानकारी देंगे जो की सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने से सम्बंधित है. पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े.

MP Board Exam Update: मध्य प्रदेश बोर्ड अच्छे परिणाम को लेकर बहुत चिंतित नजर आ रहा है जिसके लिए बोर्ड द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. हाल ही में बोर्ड द्वारा सुपर 5 सिस्टम लागु किये गया था जिसमें यह तथ्य थे की यदि विद्यार्थी को 6 विषयों में से केवल 5 विषयों में पास होना है. एक विषय जिसमें कम नंबर या फ़ैल है तो उस विषय के नंबर / अंक परिणाम तैयार करने में नही किया जाएगा. या ऐसा कहे की यदि किसी विषय में विद्यार्थी को रूचि नही है तो वह उस विषय को स्वइच्छा से छोड़ सकता है. उसका फाइनल रिजल्ट केवल 5 विषयों को लेकर तैयार किया जायेगा. इसके आलावा बोर्ड कुछ और नया करने की चाह में है जिससे की बोर्ड के रिजल्ट को और भी सुधारा जा सके , जिसके लिए बोर्ड मीटिंग कर रहा है साथ ही एक्सपर्ट्स से सुझाव मांग रहा है. आज के इस लेख में हम आपको बोर्ड की मंशा के बारे में पूरी जानकारी देंगे .

Advertisements

 

आर्ट्स विषय के विद्यार्थी भी साइंस सब्जेक्ट से पढाई कर सकेंगे.

मध्य प्रदेश बोर्ड अब सीबीएसई बोर्ड की तरह सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के साथ ही अपने बोर्ड पैटर्न में बहुत से बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. इस बदलाव के कारण एक स्ट्रीम के विद्यार्थी दूसरी स्ट्रीम के विषयों में भी अध्ययन कर पायेंगे अर्थात आर्ट्स विषय के विद्यार्थी साइंस विषय की और साइंस विषय के विद्यार्थी आर्ट्स या कॉमर्स विषय की पढाई कर पायेंगे. इसके आलावा बोर्ड विस्तृत प्रश्नों की जगह वैकल्पिक प्रश्नों में ही परीक्षा लेने की तैयारी में है.  यह जानकारी मध्य प्रदेश बोर्ड के सचिव उमेश कुमार ने दी है. और इसी तरह के कई सुझाव कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्य प्रदेश बोर्ड के सहयोग से आयोजित संगोष्ठी में दिए गये है. इसं सभी सुझावों का संकलन कर उच्च स्तर पर भेज दिया गया है. सचिन ने बताया की बोर्ड ने कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ी के लिए सभी विषयों पर 700 से अधिक वीडियो तैयार किये है इसके साथ ही 15500 प्रश्नों का बैंक तैयार किया है. इस मौके पर राज्यों द्वारा बोर्ड रिफार्म , दक्षता अद्धारित शिक्षा और अंकल , समग्र मूल्याङ्कन पर विमर्श , मौलिक रूप से आंकलन पर पुनर्विचार और भावी कार्ययोजना पर प्रस्तुतिकरण दिए गये है.

मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष और प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 लागू करने में मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करना होगा. शमी ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा निति [ National Education Policy ] 2020 में शिक्षा का नया परिदृश्य होगा . जिससे बच्चों का समग्र विकास हो , इस विषय पर गहन विचार विमर्श करने की मनसा से सेमीनार किये जा रहे है.

Advertisements

 

MP Board Exam 2022 Update : वार्षिक परीक्षा पर संकट 

 

एक्सपर्ट्स के अनुसार यह होगा सेमेस्टर सिस्टम लागु होने से –

  • एक स्ट्रीम के साथ छात्र को दूसरी स्ट्रीम की पढाई करने का आप्शन .
  • बेसिक और स्टैंडर्ड गणित के स्टूडेंट को मिले चॉइस आप्शन
  • ओपन बुक पैटर्न एग्जाम का आप्शन तलाशा जाए.
  • यदि ऑनलाइन पढाई हो तो परीक्षा भी ऑनलाइन
  • सभी स्कूलों  में बिजली के साथ इन्टरनेट सुविधा
  • स्किल बेस एजुकेशन पर और जोर दिया जाए.
  • ऑनलाइन एग्जाम कराए जाएँ
  • एक प्रश्न पत्र के 8 से  10 सेट तैयार कराए जाएँ
  • ओंलने पेपर जांचने की भी हो सुविधा

 

आशा करते है की आपको यह लेख जानकारी से भरपूर लगा है. यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करे तथा हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करे और लगातार विजिट करे . धन्यवाद !!!

Advertisements