MP Board परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म में 15 दिसम्बर तक होगा सुधार | MP Board Exam Form Correction Last Date 15 December

mp board

MP Board Update:  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2021-22 की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं के लिए नामांकन व आवेदन पत्रों में ऑनलाइन सुधार की तारीख घोषित कर दी है जिसके तहत आप सिर्फ 15 दिसंबर तक ही अपने नामांकन और आवेदन पत्र में सुधार कर पाएंगे। 30 नवंबर तक जमा होने वाले आवेदन पत्रों में परीक्षार्थियों को 15 दिसंबर तक अशुद्धि में सुधार का समय दिया गया है। इसके बाद संशोधन नहीं हो सकेगा। अगर आपके नाम या माता-पिता के नाम या फिर डेट ऑफ बर्थ में कोई मिस्टेक हो गई है तो आप अभी अपने स्कूल में संपर्क कर सकते हो क्योंकि 15 दिसंबर के बाद उसमें सुधार नहीं किया जाएगा।

 

MP Board ने जारी किया टाइम टेबल 2022-

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की 17 और दसवीं की 18 फरवरी से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी भी जारी कर दी है,अगर आप वार्षिक परीक्षा 2022 की समय सारणी डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे वाली लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो-

वही नामांकन और परीक्षा फॉर्म जमा करने के बाद शुल्क जमा नहीं करने वाली शिक्षण संस्थाओं की सूची शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करवाकर समय सीमा में शुल्क जमा करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं अभी तक कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 1700000 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।31 अक्टूबर तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी इसके बाद अतिरिक्त शुल्क के साथ फॉर्म जमा किए जा रहे हैं.

mp board

मध्य प्रदेश बोर्ड [ MP Board ] ने जारी किए निर्देश निर्धारित तारीख के बाद नहीं होगा सुधार-

समयावधिनियमित शुल्कविलंब शुल्क
नामांकन के लिए 30 नवंबर तक250300
परीक्षा फोरम के लिए 30 नवंबर तक9002000
परीक्षा फोरम के लिए 31 दिसंबर तक9005000
मण्डल की परीक्षा के पहले पेपर के 1 माह
पूर्व अर्थात 16 जनवरी 2022 तक परीक्षा फोरम
भरने की तिथि-
90010000
30 नवंबर तक जमा परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन
के लिए 15 दिसंबर तक
300शून्य

 

आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है साथ ही यह आपके लिए जानकारी से भरपूर रही . MP बोर्ड से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.advanceeducationpoint.com को विजिट करते रहिये साथ ही पोस्ट को शेयर करना न भूले .

Scroll to Top