[MP Board] Class 12 Chemistry Half Yearly Paper Download PDF | मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान Ardhvarshik Priksha

Class 12 Chemistry Half Yearly Paper

[ MP Board ] Class 12 Chemistry Half Yearly Paper | मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 रसायन शास्त्र/विज्ञान अर्द्धवार्षिक पेपर

Class 12 Sociology Half Yearly Paper: कक्षा 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक होगी. अर्द्धवार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही है . आज के इस लेख में हम आपको कक्षा 12 का Chemistry का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देने जा रहे है साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्न के रूप में आप इस पेपर का उपयोग करे . इस लेख में हम आपको महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ साथ सही प्रश्नों के उत्तर भी देने जा रहे है. यदि आप सारी जानकारी चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े साथ ही अन्य पेपर्स एवं अध्ययन सामग्री के लिए हमारे इस ब्लॉग / वेबसाइट  [ advanceeducaitonpoint.com ] को follow करते रहे .

 

हमें नीचे आपको एक मोडल पेपर दिया है जिसके साथ ही हमे सभी प्रश्नों [ advanceeducaitonpoint.com ] के उत्तर भी दिए है ताकि आप अपनी परीक्षा में जाने से पहले सभी प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर ले और पेपर में अच्छे नंबर ले आयें. आप इस मोडल पेपर के माध्यम से अपनी तैयारी में बहुत फर्क महसूस करेंगे क्योंकि इस मोडल पेपर में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को सोल्व किया गया है . आप सभी के पेपर्स हो जाने के बाद उन पेपर्स को भी उत्तर सहित इस वेबसाइट पर अपलोड  किया जायेगा ताकि आप सभी अपने उत्तरों का मिला सके .

 

अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22

कक्षा – 12वी

विषय – रसायन विज्ञान

 

निर्देश:

  1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
  2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। कुल अंक 28 है।
  3. प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का (शब्द-सीमा 30 शब्द) है।
  4. प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का (शब्द-सीमा 75 शब्द) है।
  5. प्रश्न क्रमांक 17, 4 अंक का (शब्द-सीमा 120 शब्द) तथा 18 व 19 प्रत्येक 5 अंक का (शब्द-सीमा 150 शब्द) है।
  1. प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर लिखिए
    (a) किस यौगिक में 8 : 8 समन्वय अंक पाया जाता है
    (i) Mgo
    (ii) Al-O,
    (iii) CSCl
    (iv) इन सभी में।

(b) अभिक्रिया दर निम्न पर निर्भर [ advanceeducaitonpoint.com ] करती है() परमाणु द्रव्यमान
(ii) तुल्यांकी भार
(iii) सक्रिय द्रव्यमान
(iv) आण्विक द्रव्यमान।

(c) हैमेटाइट का सूत्र है
(i) Feso
(ii) Feos
(iii) FeCO
(iv) FeS2

(d) निम्न में से कौन नहीं पाया जाता है
(i)XCOF
(ii) NeF2
(ii) XeF2
(iv) XeFe

(e) कौन ग्लिसराइड नहीं है
i) बसा
(ii) तेल
(iii) फॉस्फोलिपिड
(iv) साबुन।

(1 तापदृढ़ प्लास्टिक है(
(i) जी.बी.सी.
(ii) वैकेलाइट
(iii) जी.बी.ए.
(iv) पर्सपेक्स।

(g) व्यग्रता और तनाब को नियन्त्रित करने वाली औषधि है
(i) एस्पिन
(iii) प्रोकेन
(ii) सेकोनल
(iv) सल्फोनामाइड।
उत्तर-(a) (iii), (b) (iii), (e) (ii), (d) (ii), (e) (iv), () (ii), (g) (ii).

  1. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए-
    (a) Sic किस प्रकार का ठोस है?
    (b) कोलॉइडी कणों का आकार लिखिए।
    (c) बुझे चूने से क्लोरीन की क्रिया द्वारा प्राप्त यौगिक का नाम लिखिए।
    (d) EDTA किस प्रकार का संलग्नी है ?
    (e) मोनोहाइड्रिक ऐल्कोहॉल के[ advanceeducaitonpoint.com ] ऐनहाइड्राइड को क्या कहते हैं ?
    (f) फॉर्मिक अम्ल के निर्जलीकरण से कौन-सी गैस प्राप्त होती है ?
    (g) ऐमीन की प्रकृति लिखिए।
    उत्तर-(a) सहसंयोजक क्रिस्टलीय, (b) 10-7 cm से 105 cm, (c) विरंजक चूर्ण, (d) हेक्सा दन्तुर, (e) ईथर, () कार्बन मोनोऑक्साइड, (g) क्षारीय।
  2. स्कन्दन से आप क्या समझते हो?
    अथवा
    अपोहन क्रिया क्या है ? समझाइए।
  3. SO, की NaOH व HIS से क्रिया के समीकरण दीजिए।
    अथवा
    कौन से ऐरोसॉल्स ओजोनघाती हैं ?
  4. फ्लुओरीन केवल-1 ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है, जबकि अन्य हैलोजन तत्व इसके अतिरिक्त ऑक्सीकरण अवस्था भी दर्शाते हैं, क्यों ?
    अथवा
    प्राप्य क्लोरीन को समझाइए।
  5. प्रभावकारी परमाणु संख्या (EAN) को समझाइए।
    अथवा
    कीलेट क्या होते हैं?
  6. निम्न अभिक्रिया पूर्ण कीजिए
    (i) CHNH, + Bra(aq)→
    (ii) C6HN,Cl + H, O + H20 –
    अथवा
    निम्न अभिक्रियाओं के बारे में लिखिए।
    (i) डाइऐजोटीकरण,
    (ii) ग्रेब्रियल थैलिमाइड अभिक्रिया।
  7. न्यूक्लिक अम्ल को समझाइए।
    अथवा
    दो प्रोटीनों के नाम लिखते हुए उनके द्वारा[ advanceeducaitonpoint.com ] मानव शरीर में किये जाने वाले कार्यों का वर्णन कीजिए।
  8. प्रतिजैविक को उदाहरण सहित समझाइए।
    अथवा
    डेटॉल के संघटक लिखिए।
  9. आदर्श तथा अनादर्श विलयनों में अन्तर लिखिए।
    अथवा
    मोलल हिमांक अवनमन स्थिरांक क्या है ? किसी विलेय की मोललता एवं हिमांक अवनमन में सम्बन्ध स्थापित कीजिए।
  10. आहीनियस समीकरण क्या है ? समझाइए एवं इसकी उपयोगिता लिखिए।
    अथवा
    रासायनिक अभिक्रिया के वेग पर प्रभाव डालने वाले कारकों का वर्णन कीजिए।
  11. निम्न अभिक्रियाओं के समीकरण दीजिए
    (i) ऐनिसोल का फ्रीडल-क्राफ्ट ऐसीटिलन,
    (ii) ऐथेनोइक अम्ल माध्यम में ऐनिसोल का ब्रोमीनन,
    (iii) एनिसोल का नाइट्रीकरण।
    अथवा
    प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक एल्कोहॉल क्या हैं? [ advanceeducaitonpoint.com ] इनमें विभेद की विक्टर मेयर विधि को समीकरण सहित लिखिए।
  12. ऐल्डिहाइड एवं कीटोन में अन्तर लिखिए।
    अथवा
    निम्न में से किन्हीं दो को समझाइए
    (i) टॉलिन अभिकर्मक,
    (ii) सायनो हाइड्रिन,
    (ii) फॉर्मेलिन।
  13. क्या होता है जबकि (केवल अभिक्रिया के समीकरण दीजिए।
    (i) मेथिल ब्रोमाइड शुष्क ईथर की उपस्थिति में सोडियम धातु के साथ क्रिया करता है।
    (ii) एथिल ब्रोमाइड सोडियम इथॉक्साइड के साथ क्रिया करता है।
    (iii) एथिल क्लोराइड जलीय KOH के साथ क्रिया करता है।
    (iv) एथिल ब्रोमाइड मैग्नीशियम धातु के साथ क्रिया करता है।
    अथवा
    निम्न से कैसे बनाओगे (केवल समीकरण दीजिए
    (i) क्लोरोबेंजीन से p-नाइट्रोफीनॉल
    (ii) ऐनिलीन से क्लोरोबेंजीन
  14. विशिष्ट चालकता, तुल्याकी चालकता तथा आण्विक [ advanceeducaitonpoint.com ]  चालकता को समझाइए एवं इनके मात्रक लिखिए। तनुकरण करने पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
    अथवा
    गैल्वेनिक सेल क्या है ? इसकी कार्यविधि को डेनियल सेल का उदाहरण देकर समझाइए।
  15. लैन्थेनाइड तथा ऐक्टिनाइड में अन्तर लिखिए। (कोई पाँच)
    अथवा
    संक्रमण तत्व क्या हैं ? संक्रमण धातुओं के कोई चार अभिलाक्षणिक गुण लिखिए।

mp board chemistry

 

 

Download PDF

 

कक्षा 12 के रसायन विज्ञान [ Chemistry ] अर्धवार्षिक पेपर को कैसे हल करें। [ How to Solve ]

कक्षा 12 का अर्धवार्षिक पेपर [ Half yearly exam ] 29 नवंबर से शुरू हो गया है और ये परीक्षाएं 8 दिसंबर तक चलने वाली हैं। कई छात्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा [ Half Yearly Exam] के पेपर को हल करने में समस्या हो रही है, इसलिए सभी छात्रों के लिए टिप्स नीचे दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप कर सकते हैं अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर हल करें।

  • कक्षा 12 के रसायन विज्ञान [ Chemistry ] अर्धवार्षिक पेपर [ Sanskrit Half yearly Exam ] को हल करने से पहले, सभी छात्र प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें और सभी प्रश्नों को समझें।
  • इसके बाद सभी छात्र उत्तर लिखना शुरू करते हैं, सबसे पहले उन प्रश्नों के उत्तर हल करें जिनके उत्तर आप जानते हैं और उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिका में अच्छी तरह से लिखें।
  • यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं जानते हैं तो उसे छोड़ें नहीं, इस प्रश्न का उत्तर अपने शब्दों में लिखें।
  • सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद रेखा खींचिए।
  • यदि आवश्यक हो तो आरेख बनाएं।
  • कक्षा 12 के रसायन विज्ञान [ Chemistry ] अर्धवार्षिक पेपर को हल करने के बाद सभी छात्र एक बार में सभी प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह से जांच लें कि कहीं आपने कोई प्रश्न नहीं छोड़ा है, यदि कोई प्रश्न छूट गया है तो उसका उत्तर लास्ट में लिखें।
  • सभी छात्र कक्षा 12 रसायन विज्ञान [ Chemistry ] अर्धवार्षिक पेपर को इस तरह से हल कर सकते हैं।
Scroll to Top