CG Board Time Table 2022 for Class 10th & 12th PDF Download

cg board time table

CG Board: हाल ही में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने परीक्षा 2022 के लिए टाइम टेबल [ Time Table ] जारी कर दिया है. टाइम टेबल अर्थात समय सारणी में स्पष्ट है की बोर्ड परीक्षा फरवरी के द्वित्तीय सप्ताह से शुरू हो जायेंगी. टाइम टेबल के अनुसार बच्चो के के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 3 महीनों का समय ही शेष बचा है. परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए.

 

छत्तीसगढ़ बोर्ड, शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की 10th & 12th व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा की परीक्षा कार्यक्रम संलग्न प्रेषित किये जा रहे है. कृपा परीक्षा कार्यक्रमों को शाला के बाहर नोटिस बोर्ड पर परीक्षार्थियों के सूचनार्थ ऐसे स्थान पर लगाये.जहाँ इन्हें सर्व सम्बंधित जन सुविधापूर्वक देख सके.

 

शिक्षा मंडल द्वारा संचालित समस्त परीक्षाएं प्रात: 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक सम्प्पन होंगी . कृपा इसकी सुचना परीक्षार्थियों को विशेष रूप से अंकित करवा दे .

 

CG Board 10th & 12th time table-2022 महत्वपूर्ण निर्देश-

  1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की धर्मल क्रीनिंग की जायेगवी, अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  2. परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुँह को मास्क / नकान / कपड़े से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा परीक्षार्थी अपने साथ हैड सेनिटाइजर की छोटी बोतल अवश्य रखें।
  3. अभिभावक अपने बच्चों को कोविड 19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो।
  1. परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आये।
  2. इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
  3. नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में दिनांक 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 18 फरवरी से 20 मार्च 2022 के मध्य संचालित की जाएगी। इनकी तिथिया तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जाये आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षा अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।
  4. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  5. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के (प्रात 8:50 बजे से पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रातः बजे से पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें। मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है,
  1. माध्यमों से संसूचित करेगा।
  2. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 50 अंकों के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जायेगी।

 

कक्षा 10 CG Board Time Table-

कक्षा 10 छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की समय सारणी [ टाइम टेबल ] नीचे दिया गया है. –

 

cg board time table

 

कक्षा 12 CG Board Time Table-

कक्षा 12 छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की समय सारणी [ टाइम टेबल ] नीचे दिया गया है. –

 

cg board time table

 

इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करे तथा वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करे. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करे. धन्यवाद …

Scroll to Top