भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास -महत्वपूर्ण प्रश्न 26

मकतब और मदरसे में अंतर बताइए।

उत्तर- ‘मकतब’ तथा ‘मदरसे’ मध्यकालीन शिक्षा के दो मुख्य संस्थान थे। मकतब उन शिक्षण संस्थाओं को कहां जाता था जहां छोटे बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था होती थी। अधिकांश मकतब किसी मस्जिद से संबंधित होते इससे भिन्न ‘मदरसा’ उस शिक्षण संस्था को कहा जाता था जहां उच्च शिक्षा की व्यवस्था होती थी। मदरसे में अनेक विद्वान मौलवी होते थे जो फारसी वह अरबी विश्व का शिक्षण कार्य करते थे।

Advertisements