Top 8 Brain Twister Interview Questions: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट लेकर उपस्थित हुए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इस प्रकार के पोस्ट आपके लिए काम की साबित होगी।
जब भी आप किसी सरकारी संस्थान या किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए इंटरव्यू देते हैं तो वहां पर वह ऐसे अभ्यार्थियों को ज्यादा तवज्जो देते हैं जो तेजतर्रार होते हैं और जिन की तार्किक क्षमता अच्छी होती है। इसीलिए ही इंटरव्यू में कई बार ऐसे कठिन सवाल पूछ ले जाते हैं जो काफी घुमावदार होते हैं।

ऐसे सवालों के जरिए इंटरव्यू लेने वाला शख्स आपके बारे में जान लेता है कि आप कितने टैलेंटेड है और कितने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। हमारे द्वारा नीचे दिए गए कुछ सवाल जवाब है जिनका उत्तर स्मार्टली दिया जा सकता है।Top 8 Brain Twister Interview Questions
Top 8 Brain Twister Interview Questions
सवाल- ऐसे देश का नाम बताएं, जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से मुफ्त है?
जवाब– लक्जमबर्ग
सवाल- आईपी का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब– इंटरनेट प्रोटोकॉल
सवाल- ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम बताएं, जो दो राज्यों में आधा-आधा बंटा हुआ है?
जवाब– महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर एक रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम नवापुर है. नवापुर रेलवे स्टेशन पर रखीं बेंच भी दो राज्यों में आधी-आधी बंटी हुई हैं.
सवाल- एक साल में कितने मिनट्स होते हैं?
जवाब– 525,600 मिनट्स
सवाल- ऐसे देश का नाम बताएं, जहां पर हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है.
जवाब– स्विट्जरलैंड
सवाल- कल्पना कीजिए कि आप एक जहाज में सवार हों और वह डूबने लग जाए तो क्या करेंगे?
जवाब– इसके जरिए से इंटरव्यू लेने वाला शख्स यह देखना चाहता है कि आप आप कितने तेज तर्रार हैं. कैंडिडेट इस पर जवाब देता है कि मैं कल्पना करना बंद कर दूंगा.
सवाल-गुलाब, गेंदे और सूरजमुखी में क्या समानता है?
जवाब– तीनों ही फूल हैं.
सवाल- कौन सा जानवर नीम के पेड़ से भी ऊंचा कूद सकता है?
जवाब– दरअसल यह भी एक ट्रिकी सवाल है. इसका जवाब है- ऐसा कोई भी जानवर जो कूद सके, क्योंकि नीम का पेड़ कूद नहीं सकता है.

आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी वेबसाइट तक पहुंचने में और अधिक आसानी होगी
टेक से संबंधित जानकारियों के लिए आप हमारी दूसरी वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं हम वहां पर भी आपके लिए ऐसी ही टेक से संबंधित जानकारियां प्रतिदिन लेकर उपस्थित होते हैं। https://mydigitalblog.in/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं।
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE… |
HOME PAGE | CLICK HERE.. |