RBSE Board Class 10th Science Half Yearly Paper | राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान पेपर अर्द्धवार्षिक परीक्षा

rbse board

आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10 का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का विज्ञान का पेपर देंगे जो की पेपर की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. Class 10th Science Half Yearly Paper कक्षा 10 अर्द्धवार्षिक पेपर राजस्थान बोर्ड Class 10th science half yearly paper RBSE half yearly paper class 10th

Class 10th Science Half Yearly Paper: हाल ही में राजस्थान बोर्ड [ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ] ने अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सरणी [ Time Table ] जारी कर दिया है. टाइम टेबल के अनुसार कक्षा पहली से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 13 दिसम्बर से शुरू होंगी और 24 दिसम्बर तक चलेगी. राजस्थान बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जिले वार अलग अलग जारी किया गया है क्योंकि इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा जिले स्तर पर आयोजित की जा रही है. राजस्थान के सभी जिले अर्धवार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी [ टाइम टेबल ] की डायरेक्ट लिंक डाउनलोड के लिए नीचे दी गयी है जिसके माध्यम से आप राजस्थान बोर्ड का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हो.

अर्द्धवार्षिक परीक्षा
बोर्ड का नामराजस्थान बोर्ड
परीक्षा का नामClass 10th Science Half Yearly Paper
परीक्षा दिनांक13 से 24 दिसम्बर
कक्षा10 [ दसवीं ]
आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in
Home Pageadvanceeducationpoint.com

RBSE Half Yearly Paper Class 9th 10th 11th 12th

Class 10th Science Half Yearly Paper

अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22

कक्षा – 10वी

विषय – विज्ञान

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए
    (a) स्वस्थ मनुष्य के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है
    (a)20 cm,
    (b) 25 cm,
    (c)10 cm,
    (d) 30 cm.

(ii) लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक है
(a) मीटर,
(c) डाइऑप्टर
(b) सेण्टीमीटर
(d) किलोमीटर।

(iii) अम्लों का pH मान होता है
(a)7 से कम,
(b) 7.
(c) 7 से अधिक,
(d) इनमें से कोई नहीं।

(iv) मनुष्य की एक कोशिका में गुणसूत्र पाये जाते हैं
(a) 23 जोड़े,
(b) 24 जोड़े,
(c) 20 जोड़े,
(d) 22 जोड़े।

(v) दो न्यूरॉन के बीच सन्धि कहलाती है
(a) कोशिका सन्धि,
(b) तन्त्रिका पेशी सन्धि,
(c) उदासीन सन्धि,
(d) सिनेप्स।

(vi) CaOH + H,00→ Ca(OH)2(aq.) + ऊष्मा उपर्युक्त अभिक्रिया है
(a) संयोजी अभिक्रिया,
(b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया,
(c) उपर्युक्त दोनों.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

(vii) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन की क्रिया कहलाती है
(a) परागण,
(b) मैथुन,
(e) निषेचन,
(d) अलैंगिक जनन।

(viii) निम्नलिखित में कौन सा गुण प्रायः धातुओं द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है ?
(a) विद्युत् संचालन,
(b) ध्वनिक प्रकृति,
(e) चमकहोनता,
(d) तन्यता
उत्तर-(i) (b), (ii) (e), (iii) (a), (iv) (a). (v) (d). (vi) (c), (vii) (e), (viii) (c),

  1. रिक्त स्थानों को भरिए-
    (i) जीवाश्म ईंधन मित्र होते हैं।
    (ii) चुम्बकीय ध्रुवों के पास क्षेत्र रेखाएँ होती हैं।
    (iii) पीढ़ी-दर-पीढ़ी संचारित होने वाले लक्षण …..” ‘कहलाते हैं।
    (iv) अपुष्पी पादपों में ……. जनन होता है।
    (v) हमारे शरीर में नियन्त्रण एवं समन्वय का कार्य -…’ तथा द्वारा होता है।
    (vi) ऊर्जा के स्रोत भोजन को बाहर से शरीर के अन्दर ग्रहण करना’ कहलाता है।
    (vii) अम्ल नीले लिटमस पत्र को ………….कर देते हैं।
    (viii) …………..” का उपयोग थर्मामीटर एवं बैरोमीटर में किया जाता है।
    उत्तर-(1) पर्यावरण, (ii) सघन, (ii) आनुवंशिक लक्षण, (iv) अलैंगिक, (५) तन्त्रिका तन्त्र, हॉर्मोन, (vi) पोषण, (vii) लाल, (viii) मर्करी।
  2. सही जोड़ी बनाइए
    (i) विद्युत् धारा का मात्रक (a) हीरा
    (ii) प्रतिरोधकता का मात्र (b) ग्रेफाइट
    (iii) स्व-परागण (c) जोंक
    (iv) पर-परागण (d) हिरन
    (v) विषमपोषी पोषण (e) एकलिंगी पुष्प
    (vi) परजीवी पोषण (f) द्विलिंगी पुष्प
    (vii) विद्युत् की सुचालक अधातु (g) ओम-मीटर
    (viii) कार्बन का अपररूप (h) कूलॉम/सेकण्ड
    उत्तर-(i)- (h), (ii)→(g), (iii)→ (), (iv) (e), (v)→ (d), (vi)→ (c), (vii) → (b), (viii)→(a).
  3. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए-
    (i) रेफ्रीजरेटर तथा अग्निशमन में उपयोगी कार्बन का नाम लिखिए।
    (ii) कॉर्क स्क्रू नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
    (iii) चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने वाले स्रोतों के नाम लिखिए।
    (iv) अन्तरिक्ष यात्रियों को आकाश कैसा दिखाई देगा?
    (v) उस दर्पण का नाम बताइए जो बिम्ब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिम्ब बना सके।
    (vi) मनुष्य में अण्डाणुजनन की क्रिया कहाँ होती है?
    (vii) तन्त्रिका तन्त्र की सूक्ष्मतम इकाई क्या कहलाती है ?
    (viii) प्रथम आवर्त में कितने तत्त्व हैं ?
    उत्तर-(1) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन, (ii) मैक्सवेल, (iii) छड़ चुम्बक एवं धारावाही चालक, (iv) काला, (v) अवतल दर्पण, (vi) अण्डाशय में, (vii) न्यूरॉन, (viii) दो।
  4. वायु में जलाने से पूर्व मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?
    अथवा
    लोहे की वस्तुओं पर हम पेंट क्यों करते हैं ?
  5. उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं ? दो उभयधर्मी ऑक्साइडों का उदाहरण दीजिए। 2
    अथवा
    आपने ताँबे के मलीन बर्तनों को नींबू या इमली के रस से साफ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ करने में क्यों प्रभावी है?
  6. डोबेराइनर का त्रिक नियम क्या है?
    अथवा
    “आधुनिक आवर्त तालिका में हाइड्रोजन का एक विशिष्ट स्थान है।” इस कथन का औचिन सिद्ध कीजिए।
  7. भोजन के पाचन में लार की भूमिका लिखिए।
    अथवा
    हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं ?
  8. डी. एन. ए. प्रतिकृति का प्रजनन में क्या महत्त्व है ?
    अथवा
    जनन क्यों आवश्यक है?

10, अप्रभावी लक्षण किन्हें कहते हैं ?
अथवा
एकसंकर क्रॉस क्या होता है?

11 2m फोकस दूरी वाले अवतल लेंस की क्षमता ज्ञात कीजिए।
अथवा
एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी?

  1. ‘एक ओम प्रतिरोध’ से क्या समझते हो?
    अथवा
    ‘एक वाट विद्युत् शक्ति’ क्या होती है ?
  2. धारामापी का प्रतिरोध कम या अधिक क्या होना चाहिए?
    अथवा
    घरेलू परिपश्च में समान्तर क्रम में उपकरणों का संयोजन क्यों किया जाता है ?
  3. आहार श्रृंखला किसे कहते हैं ?
    अथवा
    ग्लोबल वार्मिग से क्या समझते हो?
  4. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए सन्तुलित रासायनिक समीकरण लिखिए
    (a) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड • कार्बन डाइऑक्साइड, कैल्सियम कार्बोनेट + जल
    (b) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट , जिंक नाइट्रेट + सिल्वर
    (e) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड – ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर
    अथवा
    निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए सन्तुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक
    अभिक्रिया का प्रकार बताइए
    (a) पोटैशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) → पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (5)
    (b) जिंक कार्बोनेट (७)→जिंक ऑक्साइड (s) – कार्बन डाइऑक्साइड (8)
    (e) हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g) → हाइड्रोजन क्लोराइड (8)
  5. तारे क्यों टिमटिमाते हैं ? सचित्र वर्णन कीजिए।
    अथवा
    सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्व रक्ताभ क्यों प्रतीत होता है ?
  6. किसी दिए गए क्षेत्र में चुम्बकीय क्षेत्र एकसमान है। इसे निरूपित करने के लिए आरेख खींचिए।
    अथवा
    किसी छड़ चुम्बक के चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ खींचिए।
  7. ऊर्जा के आदर्श स्रोत में क्या गुण होते हैं ?
    अथवा
    नाभिकीय ऊर्जा का महत्त्व लिखिए।
  8. ‘प्रबल अम्ल’ एवं ‘दुर्बल अम्लों’ से आप क्या समझते हो ? निम्न में से प्रबल अम्ल एवं दुर्बल अम्ल छाँटिए -हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, साइट्रिक अम्ल, ऐसीटिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, फॉमिक अम्ल

rbse board

 

Download PDF File

कक्षा 10वी अर्धवार्षिक पेपर कैसे डाउनलोड करें [ How to download RBSE Class 10th Science Half Yearly Paper ]

RBSE Class 10th Science Half Yearly Paper 13 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलने वाल है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से हाल ही में समय सारणी जारी की गई थी। अर्धवार्षिक परीक्षा इस बार दो पारी में आयोजित कराई जा रही है।

  • RBSE Class 10th Science Half Yearly Paper डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब सभी छात्रों के सामने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा अब सभी विद्यार्थी अर्धवार्षिक पेपर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • अब सभी छात्रों के सामने विषय का चयन करने के लिए ऑप्शन आएगा जिस विषय का पेपर आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस विषय का चयन करें
  • अब छात्रों के सामने पेपर डाउनलोड हो जाएगा छात्र चाहे तो प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
  • इस तरीके से सभी छात्र RBSE Class 10th Science Half Yearly Paper के लिए मॉडल पेपर को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Scroll to Top