MP School Update: उप सचिव , मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक F 44-09-2021 / 20-2 भोपाल दिनांक 07/10/2021 द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया थ परन्तु शीत ऋतू एवं तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण कारण जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों / शालाओं , छात्रावासों / आश्रमों सीबीएसई , icse सहित कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों का दिनांक 22.12.2021, 23.12.2021, 24.12.2021, एवं 01.01.2022 को अवकाश घोषित किया है. शीतकालीन अवकाश को छोड़कर उक्त अवकाश दिवसों में समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालय कार्य को सम्पादित करेंगे.
जारी निर्देश –
मध्य प्रदेश बोर्ड से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए आप हमारी वेबसाइट advanceeducationpoint.com को लगातार विजिट करते रहे . आप सभी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे…