MP Board Admission 2021-22 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 के रिजल्ट जारी करने के साथ ही 11 वीं के एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू करने की घोषणा कर दी है . आपको बता दे हाल ही में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 14 जुलाई को कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया था . जिसके तुरंत बाद बोर्ड ने कक्षा 11 के एडमिशन के लिए घोषणा की है . बोर्ड के अनुसार , कक्षा 11 में एडमिशन / प्रवेश की प्रक्रिया एक ( 1 ) अगस्त से शुरू होगी और 10 ( दस ) अगस्त तक चलेगी . स्कूल छात्रों का आधिकारीक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे . छात्रों के लिए विशेष ध्यान देने की बात है की रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जन्मतिथि , विषय , माता पिता अथबा अभिभावक के नाम जैसे विवरण दर्ज करने होते है . नामांकन फॉर्म मध्य प्रदेश बोर्ड से सम्बंधित विद्यालयों द्वारा डाउनलोड किये जा सकेंगे .
मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 11 के एडमिशन / प्रवेश के लिए घोषणा कक्षा 10 के रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद कर दिया है . मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10 के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किये गये है .
इस वर्ष बोर्ड द्वारा कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नही की गयी है , उसका कारण covid – 19 के कारण आंतरिक मूल्याङ्कन के आधार पर रिजल्ट तैयार करना है .
MP Board Admission 2021-22: Madhya Pradesh Board of Secondary Education has announced to start the process of 11th admission along with the release of class 10 results. Let us tell you that recently the Madhya Pradesh Board of Secondary Education had released the class 10 result on July 14. Soon after which the board has announced for class 11 admission. According to the board, the process of admission / admission in class 11 will start from August 1 ( 1 ) and will continue till August 10 ( 10 ) . Schools will be able to register students on the official website. It is a matter of special attention for the students that the details like date of birth, subject, name of parents or guardian have to be entered in the registration form. Enrollment forms can be downloaded by the schools affiliated to the Madhya Pradesh Board.
Madhya Pradesh Board has announced for class 11 admission / admission soon after the release of class 10 result. Madhya Pradesh Board has released the class 10 result on the official website mpbse.nic.in.
No merit list has been issued by the board this year, the reason for this is to prepare the result on the basis of internal evaluation due to covid-19.