MP Board 10th 12th Exam 2024: परीक्षा फॉर्म में गलती सुधर के लिए एक और मौका, जाने नियम…

MP Board 10th 12th Exam 2024

MP Board 10th 12th Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड के सभी विद्याथियों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर है. यदि आप इस खबर से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस लेख को अंत तक पढना होगा.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक और मौका प्रदान किया है, जो हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए है। अगर 12वीं के छात्रों ने फॉर्म भरते समय कोई गलती की है, तो उन्हें 2 जनवरी तक 500 रुपए के साथ त्रुटि सुधारने का अवसर है। पहले त्रुटि सुधार की सुविधा 31 अक्टूबर तक थी। साथ ही, स्कूल के प्राचार्य के नाम भी जारी किए गए हैं।

इस तारीख तक कर सकते है सुधार…

दरअसल, फरवरी में बोर्ड परीक्षाओं से पहले मंडल ने 12वीं के परीक्षा फार्म में गलत विषय भर देने वाले छात्रों को त्रुटि सुधार का एक और मौका दिया है। इसके तहत 12वीं का फार्म भरने वाले छात्रों को 11वीं में चुने गए विषय ही भरना है, क्योंकि मंडल द्वारा 11वीं से द्विवर्षीय पाठ्यक्रम लागू किया गया है, जिससे 11वीं में एक बार कोई विषय या संकाय लेने के बाद उसे 12वीं में परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 11वीं की प्रमाणित मार्कशीट अटैच करना होगा। संबंधित संस्था प्राचार्य को त्रुटि सुधार के साथ एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर संबंधित छात्र की कक्षा 11वीं उत्तीर्ण की अंकसूची एवं घोषणा-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

गलती सुधार आवेदन के साथ घोषणा पत्र जरुरी…

माशिमं द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के तहत संबंधित संस्था प्राचार्य को त्रुटि सुधार के साथ MP Online Portal पर संबंधित छात्र की कक्षा 11वीं उत्तीर्ण की अंकसूची एवं इस आशय का घोषणा-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा कि जिन विषयों में त्रुटि सुधार किया गया है, उन छात्रों ने कक्षा 11वीं में इन्ही विषयों का अध्ययन किया गया है तथा संस्था द्वारा इन्ही विषयों की अंकसूची छात्रों को जारी की गई है।

यदि यह पाया जाता है, कि किसी संस्था द्वारा तथ्यों को छुपाते हुये गलत तरीके विषयों में संशोधन किया गया हैं, तो शासकीय विद्यालय होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल को लिखा जावेगा एवं अशासकीय विद्यालय होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकेगी।

जाने… कब होंगे कक्षा 10 वीं 12 वीं एग्जाम

बता दे कि इस बार लोकसभा चुनाव के चलते 10वीं एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी और 28 फरवरी 2024 तक चलेंगी। वहीं बारहवीं के एग्जाम 6 फरवरी के दिन शुरू होंगे और 5 मार्च 2024 तक चलेंगे। दसवीं की परीक्षा के पहले दिन हिंदी का एग्जाम होगा और आखिरी दिन एनक्यूएसएफ और एआई के पेपर होंगे। इसी तरह बारहवीं की परीक्षा के पहले दिन हिंदी का एग्जाम होगा और आखिरी दिन छात्र उर्दू और मराठी के पेपर देंगे।

advance education point
advance education point 1
Scroll to Top