Motivational Quotes Today
पत्थर भले ही आखिरी चोट से टूटता है परन्तु पहली चोट कभी व्यर्थ नही जाती .
ptthar bhale hi aakhiri chot se tutta hai prantu pahli chot kabhi vyarth nhi jaati.
इतिहास कहता है कल सुख था ,
विज्ञान कहता है कल सुख होगा ,
लेकिन धर्म कहता है अगर मन सच्चा
और दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा.
itihas kahta hai kal sukh tha, vigyan kahta hai kal sukh hoga, lekin dharm kahta hai agar mn sachcha aur dill achchha ho to har roj sukh hoga.
दो प्रकार के लोग है जो आपको बतायेंगे की आप से कुछ नही होगा, एक वो जो प्रयास करने से डरते है और दुसरे वो जिनको यह डर है की आप सफल हो जाओगे.
खोजिये , सपने देखिए , पता लगाइए , अब से 20 साल बाद आपको आपकी की गयी चीजो से अधिक वह चीजे परेशान करेगी जो आपने नही की . इसलिए सुरक्षा के घेरे से बाहर निकालिए, जीवन को खुलकर जीने का प्रयास कीजिये.
जन्म से कोई भी अपराधी नही होता . बाल्यकाल से जिस प्रकार के विचार , हमारे मन में बैठ जाते है, भविष्य में उन्ही की परिणति होती है. अपराधपूर्ण विचारों को मन में स्थान देना घटक है .
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका ईश्वर के सिवा कोई दूसरा गवाह न हो.