Karnataka SSLC Result 2022 Out: आज जारी होगा रिजल्ट, जल्दी देखे अपडेट | बिहार बोर्ड, एमपी बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड के बाद कर्नाटक बोर्ड भी अब 10वीं क्लास के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है। कर्नाटक एसएसएलसी के नतीजे आज एक बजे ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in और sslc.karnataka.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर दी है।
इस प्रकार से करे रिजल्ट चेक
कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2022 ( Karnataka SSLC Result ) के रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले sslc.karnataka.gov.in, karresults.nic.in और results.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर जिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कर एसएसएलसी रिजल्ट पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार से तैयार किया गया रिजल्ट
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश अनुसार दसवीं का रिजल्ट फाइनल आंसर ( Result Final Answer Key ) की जारी करने के बाद ही जारी किया जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षाओं के बाद आंसर की जारी की थी, इसके बाद इस पर आपत्ति दर्द कराई गई थी और फिर पाइनल आंसर की जारी की। सके बाद ही कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी का रिजल्ट ( Karnataka SSLC Result ) जारी किया जा रहा है।
Read Also…
Rajasthan Board Class 12th Result 2022
SSC CHSL Tier-2 Result 2022 : एसएससी सीएचएसएल टियर-2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड!
Rajasthan APRO Result 2022 : राजस्थान एपीआरओ (R.J APRO) भर्ती का रिजल्ट जारी-इस तरह करें चेक !
Navodaya Vidyalaya Admit Card 2022 Class 6 Admission Download @navodaya.gov.in