[MP Board] How to Prepare for Half Yearly Exam | अर्द्धवार्षिक परीक्षा की सटीक तैयारी कैसे करे ?

जब परीक्षा सर पर रहती है तो बच्चो के मन में उल जलूल सवाल आते है . उनका ध्यान पढाई से भटक जाता है . इसके निवारण के लिए बच्चो आपको अपने प्रति इमानदार होना पड़ेगा . साथ ही मेने नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए है उनको ध्यान से पढना और उनका पालन करना .

 

mp board

 

 

अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021 की तैयारी कैसे करें –

  • पेपर विश्लेषण करें (मार्किंग स्कीम अध्याय, प्रश्न का प्रकार, वेटेज)
  • अध्ययन 6 से 8 घंटे भागों में दैनिक।  (तीन या चार भागों में विभाजित)
  • संशोधन वह है जो आप पिछले एक या दो बार साप्ताहिक में पढ़ते हैं
  • पिछले साल के पेपर्स को हल करें
  • खुद के प्रति ईमानदार रहें, अनुशासन में रहें और प्रेरित हों

 

 

इस प्रकार के बहानो को छोड़ें: –

1. मेरा पढने में मन न लागता.

2.भारतीय शिक्षा प्रणाली खराब है.

3 .हमारे पास पढने का माहोल नहीं है.

4. मुझे आगे पढ़ाई नहीं करना 12th के बाद.

5. मैं पढ़ाई के साथ साथ कुछ ओर काम करता हु तो टाइम नहीं मिल पाता है.

6. मुझे  विचार व्याकुल/परेशान करते है

7.  मेरा ब्रेकअप हो गया है, इसीलिए में पढ़ाई नहीं कर प रहा हु

8. मेरी तबीयत ख़राब हो  गई है

आदि …. बहाना कभी खतम नही होते है.

 

 

आप सभी के लिए कुछ टिप्स जिसके माध्यम से आप सभी अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा में कुछ बेहतर परिमाण ला सकते हो ….

  • जब भी मन न लगे तो 10 मिनट या 20 मिनट बाहर घूमकर आओ और मन को पढ़ने के लिए बोलो
  • अपने द्वारा लिखे हुये नोट्स का सहारा लो-
  • छोटी छोटी गलतियों को सुधार करो-
  • रोजाना रिवीजन करो-
  • youtube पर लीक या वायरल पेपर्स वाली वीडियोस मत देखो ,इससे केवल आपका समय ही बर्बाद होगा .
  • पेपरवाइज पढाई करो .
  • टाइम टेबल बनकर ही पढ़ाई करो
  • सोशल मीडिया का उपयोग करना बंद कर दो सिर्फ पढ़ाई के लिए मोबाईल का उपयोग करो-
  • लिख लिख कर याद करों-
  • ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान रखो
  • अपना लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करो-
  • खान पान पर पूरा ध्यान रखो-
  • ज्यादा चिकनाई वाला खाना मत खाओ-
  • सेहत पर ध्यान रखो-
  • सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करो-
  • ब्लूप्रिन्ट के अनुसार पढ़ाई करो-
  • सैम्पल पेपर का सहारा लो-
  • प्रश्न बैंक का भी रिवीजन करो-
  • समय समय पर टेस्ट देकर अपनी पढ़ाई का अंकलं करते रहो-
  • तनाव में न रहें-
  • मन में गलत विचार न आने दे-
  • शांत मन से पढ़ाई करें –
  • पढ़ाई करते समय सिर्फ आपका ध्यान पढ़ाई पर होना चाहिए-
  • अपने टीचर के संपर्क में रहे या फिर किसी विश्वसनीय टीचर/YouTuber/दोस्त के संपर्क में रहे .

 

 

इन्हें भी पढ़े…

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap