DUET 2021 MPhil, PhD का रिजल्ट हुआ घोषित, इस तरह कर सकते हैं चेक

DUET 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एमफिल (MPhil) और पीएचडी (PhD) कोर्स के लिए आयोजित DUET 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2021 में इन दोनों कोर्स के लिए एग्जाम दिया था. वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. रिजल्ट को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

सितंबर-अक्टूबर में हुए थे एग्जाम

Advertisements

DUET 2021 के लिए एनटीए की तरफ से पूरे देश में एग्जाम आयोजित किए गए थे. ये एग्जाम 26, 27, 28, 29, 30 नवंबर 2021 और 1 अक्टूबर 2021 को आयोजित हुए थे. एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड था. अक्टूबर में एनटीए ने इस एग्जाम का प्रोविजनल आंसर-की अपलोड किया था.

इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट

Advertisements

जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम को दिया था वो ऑनलाइन कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये है तरीका…

    • सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
    • इसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आएं.
    • यहां राइट साइड में आपको Latest@NTA पर जाएं.
    • यहां आपको पहला नोटिफिकेशन Public Notice 17 November 2021 Display of Score Card for 48 /Ph.D. Courses (List-I) of Delhi University Entrance Test (DUET)-2021 मिलेगा.
    • अब इस पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें रिजल्ट से जुड़ी जानकारी लिखी होगी. उसी पेज पर आपको https://ntaexam2021.cbtexam.in/CandidateKeyChallenge/LoginPage.aspx लिंक मिलेगा.
    • अब इस लिंक पर क्लिक कर दें. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगा, जिसमें आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा.
    • यहां लॉगिन करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

ये हैं महत्वपूर्ण नंबर

Advertisements

 अगर आपको रिजल्ट से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए या कुछ सवाल पूछना है तो आप एनटीए हेल्पडेस्क 011-40759000 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप [email protected] पर भी मेल कर सकते हैं.

Advertisements