Class 9 Hindi Half Yearly Paper: कक्षा 9 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक होगी. अर्द्धवार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही है . आज के इस लेख में हम आपको कक्षा 9 का हिंदी का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देने जा रहे है साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्न के रूप में आप इस पेपर का उपयोग करे . इस लेख में हम आपको महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ साथ सही प्रश्नों के उत्तर भी देने जा रहे है. यदि आप सारी जानकारी चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े साथ ही अन्य पेपर्स एवं अध्ययन सामग्री के लिए हमारे इस ब्लॉग / वेबसाइट को follow करते रहे .
हमें नीचे आपको एक मोडल पेपर दिया है जिसके साथ ही हमे सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए है ताकि आप अपनी परीक्षा में जाने से पहले सभी प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर ले और पेपर में अच्छे नंबर ले आयें. आप इस मोडल पेपर के माध्यम से अपनी तैयारी में बहुत फर्क महसूस करेंगे क्योंकि इस मोडल पेपर में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को सोल्व किया गया है . आप सभी के पेपर्स हो जाने के बाद उन पेपर्स को भी उत्तर सहित इस वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा ताकि आप सभी अपने उत्तरों का मिला सके .
अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22
कक्षा – 9वी
विषय – हिंदी
निर्देश —
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं।
(iii) प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं तथा प्रत्येक प्रश्न की उत्तर-सीमा 30 शब्द है।
(iv) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं तथा प्रत्येक प्रश्न की उत्तर सीमा 75 शब्द है।
(v) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं तथा प्रत्येक प्रश्न की उत्तर सीमा 120 शब्द है।
(vi) प्रत्येक प्रश्न के लिए आबंटित अंक प्रश्न के सम्मुख अंकित हैं।
प्रश्न – 1 – सही विकल्प चुनकर लिखिए
- ‘दो बैलों की कथा’ नामक पाठ से हमें क्या प्ररेणा मिलती है?
(a) हमें मेहनत करनी चाहिए
(b) मालिक की सेवा करनी चाहिए
(c) स्वतंत्रता के लिए संघर्ष आवश्यक है
(d) शत्रु को शत्रु ही समझना चाहिए
Answer: (c) स्वतंत्रता के लिए संघर्ष आवश्यक है
- निम्नलिखित में से कौन-सी रखना प्रेमचंद की नहीं
(a) दोड़ा कोश
(b) रंगभूमि
(c) गोदान
(d) कर्मभूमि
Answer: (a) दोड़ा कोश
- मैना के साथ निम्न में से किस जनरल की पुत्री पढ़ती थी?
(a) जनरल अउटरम
(b) सर टामस हे
(c) जनरल माउंटबेटन
(य) जनरल डाबर
Answer: (b) सर टामस हे
- इस पाठ में किस उपन्यासकार का उल्लेख हुआ है।
(a) प्रेमचंद
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) शेक्सपीयर
(d) डी. एच. लॉरंस
Answer: (d) डी. एच. लॉरंस
- गाँधी जी ने किनके लिए दरवाजे खिड़कियों खुली रखने की बात कही थी।
(a) विदेशी उपनिवेश के लिए
(b) लघु उद्योगों के लिए
(c) स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए
- हम किस संस्कृति का अनुकरण कर रहे हैं?
(a) पूर्वी संस्कृति
(b) अविकसित संस्कृति
(c) भारतीय संस्कृति
(d) पाश्चात्य संस्कृति
Answer: (d) पाश्चात्य संस्कृति
प्रश्न – 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये
- ‘बठिया का ताऊ’ गुहावरे ………….अर्थ है? .
- मैना को ………….जनरल द्वारा मारा गया|
- ………….किस पक्षी ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया था?
- हमारी मानसिकता का ……………. तंत्र बदल रहा है?
- मंदिर में …………..पोषियों रखी थीं?
- गधे के ………………. गुण उसे ऋषियों मुनियों की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं?
- झूरी के साले का …………….. नाम था?
प्रश्न – 3 निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक शब्द या एक वाक्य में लिखिए –
- प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ?
- गये के चेहरे पर कैसा भाव छाया रहता है?
- लेखक ने राजेन्द्र नगर के मैगजीन कार्नर से क्या खरीदा?
- बाढ़ का रूप देखने के लिए लेखक उत्सुक क्यों या?
- लेखिका की दादी किस प्रकार के व्यक्ति को सही राह पर ले आई?
- लेखिका ने किस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किए।7
- .सालिम अली की पत्नी का क्या नाम था?
प्रश्न – 5. गुरुदेव ने शांतिनिकेतन को छोड़ कहीं और रहने का मन क्यों बनाया?
प्रश्न – 6. बालिका मैना ने सेनापति ‘हे’ को कौन-कौन से तर्क देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया?
प्रश्न – 7. किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी?
प्रश्न – 8. ‘इतना तो हो ही गया कि नौ दस प्राणियों की जान बच गई। वे सब तो आशीर्वाद देंगें’ – मोती के इस कथन के आलोक में उसकी विशेषताएँ बताइए।
प्रश्न – 9. आपने भी किसी स्थान की यात्रा अवश्य की होगी? यात्रा के दौरान हुए अनुभवों को लिखकर प्रस्तुत करें।
प्रश्न – 10. ऐसे शब्द जो किसी ‘अंचल’ यानी क्षेत्र विशेष में प्रयुक्त होते हैं उन्हें आंचलिक शब्द कहा जाता है। प्रस्तुत पाठ में से आंचलिक शब्द ढूँढ़कर लिखिए।
प्रश्न – 11. आपके अनुसार वस्तुओं को खरीदने का आधार वस्तु की गुणवत्ता होनी चाहिए या उसका विज्ञापन? तर्क देकर स्पष्ट करें।
प्रश्न – 12. स्वाधीनता आंदोलन को आगे बढ़ाने में इस प्रकार के लेखन की क्या भूमिका रही होगी?
प्रश्न – 13. आप किसी ऐसे बालक/बालिका के बारे में एक अनुच्छेद लिखिए जिसने कोई बहादुरी का काम किया हो।
प्रश्न – 14. आपने यह व्यंग्य पढ़ा। इसे पढ़कर आपको लेखक की कौन सी बातें आकर्षित करती हैं?
प्रश्न – 15. प्रेमचंद के व्यक्तित्व को उभारने के लिए लेखक ने जिन विशेषणों का उपयोग किया है उनकी सूची बनाइए।
प्रश्न – 16. लेखिका उर्दू-फ़ारसी क्यों नहीं सीख पाईं?
प्रश्न – 17. पाठ से निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द ढूँढ़कर लिखिए –
विद्वान, अनंत, निरपराधी, दंड, शांति।
प्रश्न – 18. निम्नलिखित उपसर्ग-प्रत्ययों की सहायता से दो-दो शब्द लिखिए –
प्रश्न – 19. पशु-पक्षियों से प्रेम इस पाठ की मूल संवेदना है। अपने अनुभव के आधार पर ऐसे किसी प्रसंग से जुड़ी रोचक घटना को कलात्मक शैली में लिखिए।
कक्षा 9 हिंदी अर्धवार्षिक पेपर पीडीएफ [Coming Soon]
कक्षा 10वीं अर्धवार्षिक पेपर कक्षा 11वीं अर्धवार्षिक पेपर कक्षा 12वीं अर्धवार्षिक पेपर
कक्षा 9 के हिंदी अर्धवार्षिक पेपर को कैसे हल करें। [ How to Solve ]
कक्षा 9 का अर्धवार्षिक पेपर [ Half yearly exam ] 29 नवंबर से शुरू हो गया है और ये परीक्षाएं 8 दिसंबर तक चलने वाली हैं। कई छात्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा [ Half Yearly Exam] के पेपर को हल करने में समस्या हो रही है, इसलिए सभी छात्रों के लिए टिप्स नीचे दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप कर सकते हैं अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर हल करें।
- कक्षा 9 के हिंदी अर्धवार्षिक पेपर [ Hindi Half yearly Exam ] को हल करने से पहले, सभी छात्र प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें और सभी प्रश्नों को समझें।
- इसके बाद सभी छात्र उत्तर लिखना शुरू करते हैं, सबसे पहले उन प्रश्नों के उत्तर हल करें जिनके उत्तर आप जानते हैं और उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिका में अच्छी तरह से लिखें।
- यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं जानते हैं तो उसे छोड़ें नहीं, इस प्रश्न का उत्तर अपने शब्दों में लिखें।
- सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद रेखा खींचिए।
- यदि आवश्यक हो तो आरेख बनाएं।
- कक्षा 9 के हिंदी अर्धवार्षिक पेपर को हल करने के बाद सभी छात्र एक बार में सभी प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह से जांच लें कि कहीं आपने कोई प्रश्न नहीं छोड़ा है, यदि कोई प्रश्न छूट गया है तो उसका उत्तर लास्ट में लिखें।
- सभी छात्र कक्षा 9वीं के हिंदी अर्धवार्षिक पेपर को इस तरह से हल कर सकते हैं।