MP Board Half Yearly Exam 2021 Class 12th Hindi Paper PDF Download | मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 हिंदी अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर पीडीऍफ़

प्रिय विद्यार्थियों जैसा की आप को पता है , दिसंबर के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश बोर्ड की Half Yearly एग्जाम होने वाले है , जिसको ध्यान में रखते हुए आप सभी को अपनी तैयारी को शुरू कर देना चाहिए जिससे की आप सभी अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके . अगर आप भी Chemistry में अच्छे मार्क्स लाना चाहते है तो आपको इस लेख में बने रहना है . यदि आप बोर्ड से सम्बंधित सभी जानकारी एवं कक्षा 3 से कक्षा 12 तक का NCERT सलूशन with पीडीऍफ़ चाहते है तो आपको google पर सर्च करना होगा Advnace Education Point .  जैसे ही आप इसे सर्च करोगे आपको पहले आने वाली वेबसाइट को ओपन करना है . अब आपके सामने बोर्ड की सभी जानकारी और NCERT का कम्पलीट सलूशन है .

JOIN OUR TELEGRAM Channel For Free PDF NOTES

 

Free में परीक्षा अध्ययन एवं परीक्षा बोध के सभी विषयों के विडियो Solution  के लिए YouTube चैनल सब्सक्राइब करो

Subscribe Now ( Click Here )

Hindi का पेपर कैसा आएगा ?

MP Board के द्वारा कक्षा 9 से 12 के सभी विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजिक कराई जाती है जिसके लिए सभी पेपर्स भी माध्यमिक लोक शिक्षण संचालनालय , मध्य प्रदेश के द्वारा तैयार किये जाते है . इसलिए यह परीक्षा बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है . बात करे की Hindi का पेपर कैसा आएगा , तो इसके सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा पहले ही syllabus जारी किया जा चूका है . जिसको ध्यान में रखकर ही विद्यार्थी को अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करनी है .

इस वर्ष भी covid-19 को ध्यान में रखते हुए , syllabus से कुछ हिस्सा हटा दिया है ( जो की पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कम है ) साथ ही इस वर्ष कोई भी अन्य टॉपिक शामिल नही किये गये है . यदि आपने अभी तक अपने syllabus को नही देखा है तो आपको पहले एक बार syllabus को देखने की आवश्यकता है और यदि आपने पहले से ही syllabus को देखा और समझा हुआ है तो आपको syllabus को देखने की कोई आवश्यकता नही है आप अपने syllabus के अनुसार अपनी तैयारी को जारी रखे . इस वेबसाइट पर हम आपको Half Yearly एग्जाम से सम्बन्धी सभी अध्ययन सामग्री तथा Imp Question प्रोवाइड कराते रहेंगे . यदि आप मध्य प्रदेश Half Yearly Exam से सम्बंधित सभी जानकर चाहते है तो इस वेबसाइट और इस लेख में अंत तक जुड़े रहे .

 

Half Yearly Exam Papers कहा से डाउनलोड करे ?

जैसे की आप सब जाने है की मध्य प्रदेश बोर्ड के हाफ इयरली ( Half Yearly ) पेपर कहीं भी आसानी से नही मिल पाते है . यदि आप चाहते है की आपको सभी पिछले सालों के पेपर्स मिले तो  इस समस्या के समाधान के लिए आपको Advance education Point .कॉम पर आना होगा क्योंकि हम इस वेबसाइट पर पिछले सालों के सभी अर्धवार्षिक पेपर्स अपलोड कर रहे है . अन्य सभी विषयों की पेपर्स एवं imp Questions के लिए आप इस वेबसाइट को follow करते रहिये . साथ ही हमारी वेबसाइट का लिंक अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे . यदि आप पेपर्स को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको निचे दिए गये डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका पेपर डाउनलोड हो जायेगा .

 

Half Yearly एग्जाम के पेपर्स को कैसे solve करे ?

  • पेपर्स को सोल्व करने से पहले अच्छी तरह से पढ़े .
  • पेपर को अच्छे से पढने के बाद , उन प्रश्नों को चिन्हित करे जो आप आसानी से बना सकते है .
  • प्रश्नों को चिन्हित करने के बाद प्रश्नों को सोल्व करना शुरू करे .
  • जिन प्रश्नों में चित्र की आवश्यकता हो , वहा साफ़ एवं स्पस्ट चित्र बनाये.
  • उत्तर पुस्तिका में केवल नीले एवं काले पेन का ही प्रयोग करे .
  • उत्तर पुस्तिका में रफ कार्य , उत्तर पुस्तिका के पीछे की और करे .
  • उत्तर लिखते समय जयादा काट पीट ना करे .
  • जो प्रश्न आपसे सोल्व नही हो रहा है उस प्रश्न पर व्यर्थ ही समय नष्ट न करे .
  • प्रश्नों के क्रमांक अच्छी तरह से लिखे ताकि प्रश्न इधर उधर न हो .

 

उत्तर पुस्तिका में याद रखने वाली बाते

  • उत्तर पुस्तिका पर रोल नंबर जरूर लिखे .
  • उत्तर पुस्तिका के दोनों ओर लिखे .
  • उत्तर लिखते समय केवल काले एवं नीले पेन का ही उपयोग करे .
  • दो प्रश्नों के बीच में कुछ खाली जगह जरूर छोड़े .


Half Yearly Exam कम्पलीट जानकारी के लिए
क्लिक करे !

Some Important Links:

  • MP बोर्ड मोडल पेपर्स डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे !
  • MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा के syllabus के लिए क्लिक करे !
  • MP बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा के पेपर्स को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे !
  • MP Board मासिक टेस्ट – अगस्त Click Here !

 

MP Board Half Yearly Exam 2021 Class 12th Hindi Paper PDF Download | मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 हिंदी अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर पीडीऍफ़

 

 

 

 

 

 

Click Here for PDF Download ( Very Soon )

 

अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021- 22

विषय: हिंदी

कक्षा: 12वीं

समय: 3 घंटा                                 

पूर्णांक: 80

निर्देश: 

  1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। 
  2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक उप प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
  3. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 30 शब्द ।
  4. प्रश्न 15 से 19 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 75 शब्द ।
  5. प्रश्न 20 से 23 विश्लेषणात्मक प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 120 शब्द I

प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन कीजिए-

1.हरिवंश राय बच्चन की प्रमुख रचना है –

निशा निमंत्रण

कामायनी

लोकायतन

प्रियप्रवास

2.अद्भुत रस का स्थाई भाव है –

निर्वेद

शांत

विस्मय

वीर

3.रस के प्रकार हैं-

7

5

10

9

4.साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 

मुंशी प्रेमचंद

हरिवंश राय बच्चन

महादेवी वर्मा

नलिनी सिंह

5.भक्तिन का वास्तविक नाम था –

पार्वती

लक्ष्मी

सरस्वती

अंजलक्ष्मी

6.हिंदी साहित्य के इतिहास में स्वर्ण युग कहलाता है –

आदिकाल

भक्ति काल

रीतिकाल

आधुनिक काल

उत्तर

1.निशा निमंत्रण

  1. विस्मय 

3.10

4.हरिवंश राय बच्चन

5.लक्ष्मी

6.भक्ति काल

प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

1.भक्ति काल में …. चिंतन की प्रधानता थी।

  1. …. समकालीन हिंदी कविता के महत्वपूर्ण स्तंभ है।

3.शमशेर बहादुर सिंह को उनके साहित्य के लिए …. से सम्मानित किया गया।

4.आत्मपरिचय …. से लिया गया है।

5.तुलसीदास का बचपन का नाम …. था।

6.भक्ति काल के सगुण भक्ति …. के कवि हैं।

उत्तर

1.धार्मिक

2.रघुवीर सहाय

3.कबीर सम्मान

4.निशा निमंत्रण गीत संग्रह 

5.राम बोला

6.राम भक्ति धारा

प्रश्न 3. सही जोड़ी बनाइए

  खंड ‘अ’    खण्ड ‘ब’
शब्द के पीछे लगने वाले शब्दांश को कहते हैं।प्रत्यय
भक्तिनमहादेवी वर्मा
जैनेंद्र कुमारएक मनोवैज्ञानिक कथाकार
चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएं  16
अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद  8
सलिल का पर्यायवाची शब्दपानी

प्रश्न 4. सत्य/असत्य कथन छांट कर लिखिए

1.रघुवीर सहाय को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

2.हजारी प्रसाद द्विवेदी जी की भाषा परिमार्जित खड़ी बोली है।

3.सरस्वती पत्रिका का संपादन हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किया।

4.शिरीष के फूल यह एक ललित निबंधों की श्रेणी में आता है।

5.सिंधु घाटी के लोगों में कला और सुरुचि का ज्यादा महत्व थासत्य

6.आनंदा विद्यालय नहीं जाती है। यह  प्रश्नवाचक वाक्य है

उत्तर

1.सत्य

2.सत्य

3.असत्य

4.सत्य

5.असत्य

6.

प्रश्न 5 एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए –

1.तुलसीदास ने रामचरितमानस किस भाषा में लिखी है?

2.तुलसीदास के माता पिता का नाम क्या था?

3.तुलसीदास के गुरु कौन थे?

4.अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ है।

5.कवित्त छंद के प्रत्येक चरण में कितने वर्ण होते हैं ।

6.रस के अंग हैं।

7.कबीर दास जी के काव्य धारा के प्रमुख कवि हैं।

1.अवधी भाषा

2.माता का नाम हुल्सी एवं पिता का नाम आत्माराम दुबे

3.नरहरी दास

4.एकमात्र सहारा। 

5.31 वर्ण

  1. 4

7.ज्ञानमार्गी

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न रस किसे कहते हैं? रस के प्रकारों के नाम लिखिए।

प्रश्न भारतेंदु युग के दो रचनाकारों के नाम एवं उनकी रचनाएं लिखिए।

प्रश्न दोहा छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।

प्रश्न राजभाषा एवं राष्ट्रभाषा में अंतर लिखिए।

प्रश्न महाकाल एवं खंडकाव्य में अंतर लिखिए।

प्रश्न नाटक एवं एकांकी में कोई चार अंतर लिखिए।

प्रश्न कहानी और उपन्यास में अंतर लिखिए।

प्रश्न जीवनी और आत्मकथा में अंतर लिखिए 

प्रश्न प्रत्यय एवं उपसर्ग किसे कहते हैं? दोनों के दो दो उदाहरण देकर समझाइए।

प्रश्न मुहावरे एवं लोकोक्तियां में अंतर स्पष्ट कीजिए