[ MP Board ] Class 12 Sociology Half Yearly Paper | मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 समाजशास्त्र अर्द्धवार्षिक पेपर
Class 12 Sociology Half Yearly Paper: कक्षा 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक होगी. अर्द्धवार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही है . आज के इस लेख में हम आपको कक्षा 12 का Sociology का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देने जा रहे है साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्न के रूप में आप इस पेपर का उपयोग करे . इस लेख में हम आपको महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ साथ सही प्रश्नों के उत्तर भी देने जा रहे है. यदि आप सारी जानकारी चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े साथ ही अन्य पेपर्स एवं अध्ययन सामग्री के लिए हमारे इस ब्लॉग / वेबसाइट [ advanceeducaitonpoint.com ] को follow करते रहे .
हमें नीचे आपको एक मोडल पेपर दिया है जिसके साथ ही हमे सभी प्रश्नों [ advanceeducaitonpoint.com ] के उत्तर भी दिए है ताकि आप अपनी परीक्षा में जाने से पहले सभी प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर ले और पेपर में अच्छे नंबर ले आयें. आप इस मोडल पेपर के माध्यम से अपनी तैयारी में बहुत फर्क महसूस करेंगे क्योंकि इस मोडल पेपर में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को सोल्व किया गया है . आप सभी के पेपर्स हो जाने के बाद उन पेपर्स को भी उत्तर सहित इस वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा ताकि आप सभी अपने उत्तरों का मिला सके .
अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22
कक्षा – 12वी
विषय – समाजशास्त्र [ Sociology ]
निर्देश :
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं।
(iii) प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक सभी प्रश्नों में आन्तरिक विकल्प दिए गए हैं।
(iv) प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक [ advanceeducaitonpoint.com ] प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं तथा प्रत्येक प्रश्न की उत्तर-सीमा 30 शब्द है।
(v) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं तथा प्रत्येक प्रश्न की उत्तर सीमा 75 शब्द है।
(vi) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं तथा प्रत्येक प्रश्न की उत्तर सीमा 120 शब्द है।
(vii) प्रत्येक प्रश्न के लिए आबंटित अंक प्रश्न के सम्मुख अंकित हैं।
- सही विकल्प चुनकर लिखिए
(i) जनांकिकी शब्द का प्रयोग सबसे पहले जिस लेखक द्वारा किया गया, उसका नाम है
(a) सोरोकिन,
(b) माल्थस,
(c) गुइलॉर्ड,
(d) कॉम्टे।
(ii) भारत की जनसंख्या [ advanceeducaitonpoint.com ] विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(a) 15-5,
(b) 17.5,
(c) 19.5,
(d) 21.5.
(iii) ‘कास्ट इन इण्डिया’ पुस्तक के लेखक का क्या नाम है ?
(a) जी. एस. घुरिये,
(b) इमाइल दुर्थीम,
(c) जे. एच. हट्टन,
(d) मैक्स वेबर।
(iv) भारत में सांस्कृतिक विविधता का आधार क्या है ?
(a) धर्म,
(b) भाषाएँ,
(c) जातियाँ,
(d) उपर्युक्त सभी।
(v) औद्योगीकरण से क्या आशय है ?
(a) आधुनिक ढंग से कृषि करना,
(b) उत्पादन के क्षेत्र में मशीनीकृत यन्त्रों तथा ऊर्जा का अधिक प्रयोग,
(c) यातायात के तीव्र साधन,
(d) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ स्थापित करना।
(vi) जनसंचार माध्यम है
(a) मुद्रित संचार
(b) विद्युत् संचार,
(c) दृश्य-श्रव्य माध्यम,
(d) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-(i) (c), (i) (b), (iii) (c), (iv) (d), (v) (b), (vi) (d).
- रिक्त स्थानों की पूर्ति [ advanceeducaitonpoint.com ] कीजिए
(i) आदर्श जनसंख्या सिद्धान्त को ……” भी कहते हैं।
(ii) भारत सांस्कृतिक दृष्टि से ………
(iii) व्यक्ति के प्राथमिक समाजीकरण का प्रमुख साधन है।
(iv) एक स्तर पर, एक देश के द्वारा दूसरे देश पर शासन कहा जाता है।
(v) संस्कृतिकरण की अवधारणा ने दी है।
(vi) औद्योगीकरण से एक विस्तृत होता है।
(vii) जन-संचार के साधन मुख्यतः प्रकार के होते हैं।
उत्तर-(i) माल्थस सिद्धान्त, (ii) विविधतापूर्ण, (iii) परिवार, (iv) उपनिवेश, (v) एम. एन. श्रीनिवास, (vi) श्रम-विभाजन, (vii) तीन । - सही जोड़ी बनाइए-
(i) जनांकिकीय समुदाय (a) आर्य समाज
(ii) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम (b) 1955
(iii) धार्मिक स्वतन्त्रता (c) जी. टी. वी.
(iv) दयानन्द सरस्वती (d) जनसंख्या का आकार एवं घनत्व
(v) पहला गैर-सरकारी चैनल (e) पश्चिम बंगाल
(vi) नक्सली आन्दोलन (f) 1956
उत्तर-(i)→ (d), (ii)→(), (iii) →(b), (iv)-> (a), (५)→ (c), (vi)→ (e). - एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए-
(i) जनसांख्यिकी का सर्वाधिक प्रसिद्ध सिद्धान्त किस राजनीतिक अर्थशास्त्री के
(ii) जाति व्यवस्था का सबसे कठोर नियम कौन-सा है ? नाम से जुड़ा है ?
(iii) राष्ट्रीय एकता में सर्वप्रमुख बाधक तत्त्व क्या है ?
(iv) औद्योगिक क्रान्ति सर्वप्रथम किस देश में हुई ?
(v) आधुनिकीकरण किस प्रकार की प्रक्रिया है?
(vi) भारत प्रथम आधुनिक उद्योग क्या थे?
(vii) भारत में रेडियो प्रसारण सबसे पहले कब और कहाँ हुआ?
उत्तर-(i) थॉमस रॉबर्ट माल्थस, (ii) अन्तर्विवाह, (i) भाषावाद एवं क्षेत्रवाद, (iv) इंग्लैण्ड में, (v) एक जटिल एवं दीर्घकालीन प्रक्रिया, (vi) रुई, जूट, कोयला खान एवं रेलवे, (vii) सन् 1920 में कोलकाता एवं चेन्नई में। - सत्य/असत्य लिखिए-
(i) भारत की जीवन प्रत्याशा विगत वर्षों में घटी है।
(ii) समाजीकरण की प्रक्रिया काफी लम्बी एवं विस्तृत होती है।
(iii) पश्चिमीकरण एक तटस्थ प्रक्रिया है।
(iv) समाजशास्त्रियों के अनुसार औद्योगीकरण केवल सकारात्मक होता है।
(v) भूमण्डलीकरण एक आर्थिक प्रक्रिया है सामाजिक या सांस्कृतिक प्रक्रिया नहीं।
(vi) भारत में श्रमिक आन्दोलन सन् 1947 के बाद शुरू हुए।
उत्तर-(i) असत्य, (ii) सत्य, (iii) सत्य, (iv) असत्य, (v) असत्य, (vi) सत्य - भारत की सामाजिक जनांकिकी [ advanceeducaitonpoint.com ] के क्या लक्षण हैं ?
अथवा
प्रतिस्थापन-स्तर किसे कहते हैं? - राष्ट्रीय एकीकरण क्या है ?
अथवा
राज्य क्या है? - सत्तावादी राज्य का क्या अर्थ है ?
अथवा
प्रदत्त पहचान से आप क्या समझते हैं ? - उपनिवेशवाद किसे कहते हैं?
अथवा
चाय बागानों में श्रमिकों की [ advanceeducaitonpoint.com ] नियुक्ति कैसे की जाती थी ? - संस्कृति क्या है ?
अथवा
प्रभु जाति किसे कहते हैं? - औद्योगीकरण किसे कहते हैं?
अथवा
औद्योगिक समाज की किन्हीं दो विशेषताओं को बताइए। - हड़ताल तथा तालाबन्दी से क्या आशय है ?
अथवा
कॉल सेण्टर से आप क्या समझते हैं ? - जनसम्पर्क की दो विशेषताएँ लिखिए।
अथवा
मनोरंजन क्रान्ति क्या है ? - आन्दोलन से क्या तात्पर्य है ?
अथवा
समाज कल्याण तथा समाज सुधार में अन्तर बताइए। - सभी आन्दोलन कुछ प्रबुद्ध व्यक्तियों के नेतृत्व में ही चलते हैं, स्पष्ट कीजिए।
अथवा
चिपको आन्दोलन क्या है?
16.सामाजिक एकता में बाधक है, कैसे ?
अथवा
जाति प्रथा के लाभों का वर्णन कीजिए। (कोई तीन)
- सामाजिक संरचना किसे कहते हैं ?
अथवा
औद्योगीकरण से आवास समस्या उत्पन्न होती है ? सिद्ध कीजिए। - संस्कृतीकरण के स्रोत क्या हैं ?
अथवा
‘भारत सेवक समाज’ के क्या लक्ष्य थे ? - संस्कृति पर भूमण्डलीकरण के प्रभाव [ advanceeducaitonpoint.com ] की संक्षेप में चर्चा कीजिए।
अथवा
इलेक्ट्रॉनिक्स अर्थव्यवस्था से क्या तात्पर्य है ?
कक्षा 12 के समाजशास्त्र [Sociology] अर्धवार्षिक पेपर को कैसे हल करें। [ How to Solve ]
कक्षा 12 का अर्धवार्षिक पेपर [ Half yearly exam ] 29 नवंबर से शुरू हो गया है और ये परीक्षाएं 8 दिसंबर तक चलने वाली हैं। कई छात्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा [ Half Yearly Exam] के पेपर को हल करने में समस्या हो रही है, इसलिए सभी छात्रों के लिए टिप्स नीचे दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप कर सकते हैं अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर हल करें।
- कक्षा 12 के समाजशास्त्र [ Sociology ] अर्धवार्षिक पेपर [ Sanskrit Half yearly Exam ] को हल करने से पहले, सभी छात्र प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें और सभी प्रश्नों को समझें।
- इसके बाद सभी छात्र उत्तर लिखना शुरू करते हैं, सबसे पहले उन प्रश्नों के उत्तर हल करें जिनके उत्तर आप जानते हैं और उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिका में अच्छी तरह से लिखें।
- यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं जानते हैं तो उसे छोड़ें नहीं, इस प्रश्न का उत्तर अपने शब्दों में लिखें।
- सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद रेखा खींचिए।
- यदि आवश्यक हो तो आरेख बनाएं।
- कक्षा 12 के समाजशास्त्र [ Sociology ] अर्धवार्षिक पेपर को हल करने के बाद सभी छात्र एक बार में सभी प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह से जांच लें कि कहीं आपने कोई प्रश्न नहीं छोड़ा है, यदि कोई प्रश्न छूट गया है तो उसका उत्तर लास्ट में लिखें।
- सभी छात्र कक्षा समाजशास्त्र [ Sociology ] अर्धवार्षिक पेपर को इस तरह से हल कर सकते हैं।