आज हम हमारे जीवन में समय की महत्ता को लेकर कुछ अनमोल वचनों की बाते करेंगे ये वे अनमोल वचन है जो की महान व्यक्तियों द्वारा अपने जीवन से उपयोग किये गये तथ्य है .-
1. बुरी खबर है की समय उड़ रहा है , लेकिन अच्छीखबर है की तुम इसके पायलट हो .
( माइकेल अल्थ्सुलर )
2. वहीँ व्यक्ति अपने जीवन का एक घंटा बर्बाद करने का दुस्साहस कर सकता है जिसने जीवन की कीमत नही जानी है .
( चार्ल्स डार्विन )
3.व्यक्ति समय के महत्त्व को पूरी तरह तब समझता है , जब इसके लिए बहुत कम समय बचा रहता है . सभी लोगो केजीवन के सबसे बड़ीसंपत्ति उसके उत्पादक जीवन के ख़त्म न होने वाले वर्ष होते है .
( पी डब्लू लिचफिल्ड )
4. व्यस्त रहना महत्वपूर्ण नही है , क्योंकि चीटियाँ भी व्यस्त रहती है , महत्वपूर्ण यह है की आप किस कार्य में व्यस्त है ?
( हेनरी डेविड )
5. यदी आप एक समय पर दो कार्य कर रहे है तो इसका अर्थ है की आप दोनों ही कार्य नही कर रहे है .
( पब्लियस सायरस )
6. अपने मिनटों का ध्यान रखे , घंटे अपना ध्यान खुद रख लेंगे .
( लार्ड चेस्टरफिल्ड )
7. अपने समय कोबर्बाद करने वाले लोग ही सबसे पहले समय की कमी का रोना रोते है .
( जीन डी ला ब्रुयर )
8. समय प्रबंधन की कला को सीखने के बाद तुम इस सत्य को समझ सकोगे की ज्यादातर लोग अपनी सालाना उपलब्धियों का बहुत अधिक अनुमान लगते है और दस वर्षो की उपलब्धियों का कम अनुमान लगते है .
( एंथोनी रॉबिन्स )
9. समय के उपयोग के बारे में समझदार बनो . जीवन में प्रश्न यह नही है कीहमारे पास समय कितना है ? प्रश्न यह है की हम इसकाकरते क्या है ?
(एना रोबर्टसनब्राउन )
10. सफलता और असफलता के बीच की सबसे बड़ी विभाजक रेखा को इन पांच शब्दों में बताया जा सकता है की ‘ मेरे पास समय नही है . ‘ |
( फील्ड )
11. समय पैसा है .
( बेन्जैमिन फ्रैंकलिन )
12.सामान्य आदमी समय को काटने के बारे में सोचता है , जबकि महँ व्यक्ति सोचते है इसके उपयोग के बारे में .
(फ्रैंकलिन )
13. दीवार को इस आशा से पीटने में अपना समय नष्ट मत करो की वह दरवाजे में बदल जाएगा .
( डॉ लोरा श्लेसिंजर )
14. बुद्धिमान व्यक्ति उसेतुरंत करता है , जिसे मुर्ख सबसे अंत में करता है . हालांकि दोनों करते तो एक ही काम है , लेकिन अलग अलग समय में .
( बाल्ट सर ग्रेसियन )
15.”कैसे” के बारे में सोचने वाला व्यक्ति प्रभावशाली तरीके से समस्याओं को सुलझा लेता है , क्योंकि वहा व्यर्थ के “यदि ” में समय नष्ट नही करता है.
( नार्मन विन्सेंट पील )
16. यदि तुम अपने समय का भरपूर उपयोग करना चाहते हो , तब तुम्हे जानना होगा की तुम्हारे लिए सबसे जरूरी क्या है ? फिर तुम उसको अपना सब कुछ दे दो .
( ली इयाकोका )
17. यदि तुम अपने अनुभव का उपयोग बुद्धिमानी के साथ करते हो , तो तुम्हारा कोई भी समय व्यर्थ नही जाता .
( ऑगस्ट रोडिन )
18. कैलेंडर से मुर्ख मत बनो . कैलेंडर में उतने ही दिन होते है , जितने का तुम उपयोग कर पाते हो . एक आदमी साल भर में से केवल एक सफ्तःहासिल कर पाता है , जबकि दूसरा एकसप्ताह में साल भर पा लेता है .
( चार्ल्स रिचर्ड )
19. कभी मत कहों की तुम्हारे पास पर्याप्त समय नही है . तुम्हारे पास भी हर दिन में बिलकुल उतने ही घंटे है , जितने की हेलन केलर , पास्चर , माइकल एंजेलो , मदर टेरेसा , लियोनार्दो दा विंसी , थोमस जेफेर्सन और अलबर्ट आइन्स्टीन को दिए गये थे ..
( एच जेक्सन ब्राउन )
20. सोचने – विचारने में समय लगाओ . जैसे ही करने का समय आता है , सोचना बंद करके करने लगो .
( आंद्रे जैक्सन )
21. जब हम अपनी पसंद का काम कर रहे होते है , तब समय कीपरवाह नही करते. कम से कम इस क्षण में तो समय का अस्तित्व नही रहता और हम सचमुच सवतंत्र होते है .
( मार्सिया वीदर )
22. हमारे पास केवल यही क्षण है , जो हमारे हाथ मेंतारे की तरहजगमगा रहा है और बर्फ की तरह पिघल रहा है .
( मेरी बी. रे )
23. पीछे मत देखो और भविष्य का अपना भी मत देखों . इससे ण तो बीता हुआ वापस मिलेगा और न ही तुम्हारे सपने पुरे होंगे . तुम्हारा कर्तव्य , तुम्हारा पुरस्कार और तुम्हारा भाग्य वर्तमान क्षण मेंमौजूद है ..
( देग हैमेरस्कोल्ड )
24. अतीत की और बार बार देखने पर एक समस्या यह आ सकती है की हमारा भविष्य भी हाथ से निकल जाएगा .
( माइकेल सिबेनको )
25. अभी आरामकरने का समय नही है . अभी साहस और सहनशीलता का समय है .
( विंस्टन चर्चिल )
26. तुम्हे देर हो सकती है , लेकिन समय को नही.
( बेंजामिन फ्रैंकलिन )
27. हम जितना ज्यादा करते है , उससे भीज्यादा कर सकते है . हम जितने ज्यादा व्यस्त रहते है ,इतने ही ज्यादा मस्त रहते है .
( विलियम हेज्लिन )
28.प्रतिदिन कुछ ण कुछ करो . यह तुम्हे धीरेधीरे अच्छे भविष्य के निकट ले जाएगा .
( डॉग फोयारबोग )