उन्नीसवींसदी के उदारवाद की विचारधारा की कोई दो विशेषताएं लिखे।
उत्तर – 19वीं सदी के उदारवाद की विचारधारा की दो विशेषता निम्नलिखित है –
- (1) उदारवादी विचारधारा की एक प्रमुख विशेषता यह थी कि इसके अनुसार सभी को कानून के क्षमता सक्षम माना गया था। साथ ही सभी के लिए आजादी आवश्यक मानी गई थी।
- (2) राजनीतिक दृष्टि से डर बाद एक ऐसी सरकार पर बल देता था, जो सबकी सहमति से बनी हो।