भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास – महत्वपूर्ण प्रश्न 7

20230101 120334

प्राचीन भारतीय शिक्षा के संदर्भ में विद्यारंभ संस्कार से क्या आशय है?

उत्तर-प्राचीन काल में भारतीय शिक्षा धर्म पर आधारित थी. अतः बालक की शिक्षा को प्रारंभ करने से पूर्व एक धार्मिक संस्कार संपन्न किया जाता था जिससे विद्यारंभ संस्कार कहा जाता था इस संस्कार के साथ ही बालक को ‘अक्षर ज्ञान, प्रदान किया जाता था अतः इस संस्कार को ‘अक्षर स्वीकरणम, भी का जाता था.

Scroll to Top