राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की स्थापना कब और क्यों हुई?
उत्तर – राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की स्थापना 13 जून, 2005 ई° को हुई थी। इस आयोग की स्थापना गहन चिंतन के लिए की गई थी ताकि भारत ज्ञान के क्षेत्र में अधिक – से – अधिक प्रगति कर सके तथा विश्व में अपना विशिष्ट स्थान बना सके।