भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास -महत्वपूर्ण प्रश्न 50

माध्यमिक शिक्षा के दो मुख्य दोष बताइए।

उत्तर – माध्यमिक शिक्षा के दो मुख्य दोस्त निम्नलिखित है

  • (1) माध्यमिक शिक्षा में सामुदायिक जीवन का अभाव पाया जाता है फल स्वरुप छात्रों में परस्पर संपर्क स्थापित नहीं हो पाता।
  • (2) छात्रों के विकास में पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पाठ्यक्रम में निहित अनुभव ही बालक के विकास का प्रमुख आधार होता है। परंतु इसके लिए यह आवश्यक है की छात्र को प्रदान की जाने वाली अनुभव का, उसके जीवन से संबंधित हो तथा यह अनुभव इस प्रकार प्रदान की जाए जिससे बालक उन्हें अपने जीवन का स्थाई अंग बना सके लेकिन माध्यमिक शिक्षा का पाठ्यक्रम एकमार्गीय है। इसमें विद्यार्थी को अपने चहुमुखी विकास का अवसर प्राप्त नहीं होता या पाठ्यक्रम अवास्तविक तथा अव्यवहारिक है, इसका जीवन मैं कोई संबंध नहीं है।

Advertisements