‘मुदालियर आयोग’ के अनुसार बहुउद्देशीय विद्यालयों से क्या आशय है?
उत्तर – ‘मुदालियर आयोग’ के अनुसार बहुउद्देशीय विद्यालय विभिन्न रूचियो उद्देश्य तथा योग्यता वाले क्षेत्रों के लिए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस प्रकार के विद्यालयों के द्वारा छात्र अपनी प्रकृति प्रदत योग्यताओं,अभिरुचियो तथा अभीनीतियो का उपयुक्त विकास कर सकते हैं।