भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास -महत्वपूर्ण प्रश्न 48

20230110 204024

मुदालियर आयोग (कमीशन)की मुख्य सिफारिशों का उल्लेख कीजिए।

उत्तर – मुदालियर आयोग ने माध्यमिक शिक्षा के संदर्भ में व्यापक अध्ययन करके उसके सुझाव एवं सिफारिशें प्रस्तुत की थी जिसमें से मुख्य है।

  • (1) माध्यमिक शिक्षा के दोष का स्पष्टीकरण,
  • (2) माध्यमिक शिक्षा के उद्देश्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित करने की सिफारिश,
  • (3) माध्यमिक शिक्षा के पुनर्गठन संबंधित सिफारिश,
  • (4) माध्यमिक स्तर पर भाषाओं के अध्ययन संबंधित सुझाव,
  • (5) पाठ्यक्रम में सुधार संबंधित सुझाव,
  • (6) पाठ्य-विश्व के चुनाव संबंधित सुदामा,
  • (7) पाठ्य-पुस्तकों के सुधार संबंधी सुझाव,
  • (8) शिक्षण विधियो में सुधार संबंधित सिफारिश,
  • (9) धार्मिक शिक्षा संबंधित सिफारिश,
  • (10) चरित्र-निर्माण शिक्षा संबंधित सिफारिशें,
  • (11) निर्देशन एवं परामर्श की व्यवस्था संबंधित सिफारिश,
  • (12) छात्रों के सारीरिक विकास एवं स्वास्थ्य संबंधित सुझाव,
  • (13) परीक्षा एवं मूल्यांकन संबंधित सुझाव,
  • (14) अध्यापकों की स्थिति में सुधार संबंधित सुझाव,
  • (15) शिक्षण-प्रशिक्षण संबंधित सिफारिशें,
  • (16) शैक्षिक प्रशासन संबंधित सिफारिशें।
Scroll to Top