बुनियादी शिक्षा पर टिप्पणी लिखिए। अथवा महात्मा गांधी द्वारा प्रस्तुत बेसिक शिक्षा का सामान्य परिचय दीजिए।
उत्तर-बुनियादी शिक्षा अथवा बेसिक शिक्षा महात्मा गांधी द्वारा प्रस्तुत शिक्षा-योजना थी। या शिक्षा-योजना कुछ आधारभूत (बेसिक) सिद्धांतों पर आधारित थी इसलिए इसे ‘बेसिक-शिक्षा’ अथवा ‘बुनियादी शिक्षा’ का आ जाता है बुनियादी शिक्षा के सिद्धांत थे – (1) श्रम की महता, (2) निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा, (3) राष्ट्रीय सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण, (4) मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा तथा ,(5) मस्तिष्क, हृदय एवं हाथ पर आधारित शिक्षा।