भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास -महत्वपूर्ण प्रश्न 39

कोलकाता विश्वविद्यालय आयोग’ को अन्य किस नाम से जाना जाता था? इससे आयोग की जांच का मुख्य विषय क्या था?

उत्तर – ‘कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग’ का अन्य नाम ‘सैडलर आयोग’ था। इस आयोग की जांच का मुख्य विषय था कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्थिति एवं आशाओं की जांच करना और उससे संबंधित सामान समस्याओं का समाधान करने के लिए रचनात्मक नीति सुझाना।

Advertisements